क्या फेमस अमूल गर्ल का शशि थरूर से है कनेक्शन? किए जा रहे हैं ये दावे

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर ‘अमूल गर्ल’ की तस्वीर दरअसल शशि थरूर की बहनों की बचपन की फोटो थी. इस पर अब डेयरी ब्रांड ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
शशि थरूर की फैमिली से है फेमस अमूल गर्ल!  Photo: PTI (File Photo) | Amul Girl Logo (Courtesy: Amul) शशि थरूर की फैमिली से है फेमस अमूल गर्ल! Photo: PTI (File Photo) | Amul Girl Logo (Courtesy: Amul)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि मशहूर ‘अमूल गर्ल’ की तस्वीर दरअसल शशि थरूर की बहनों की बचपन की फोटो थी. बताया जा रहा है कि इसे अमूल के विज्ञापन में इस्तेमाल किया गया था. इस वीडियो और कई पोस्ट के बाद अमूल ब्रांड को इस पर सफाई देनी पड़ी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट के बीच, @amul_india ने ट्वीट कर स्थिति स्पष्ट की है. अमूल ने कहा कि शोभा थरूर अमूल गर्ल की प्रेरणा नहीं हैं. ब्रांड ने बताया कि अमूल गर्ल का चित्रण श्री सिल्वेस्टर दा कुन्हा और चित्रकार श्री यूस्टेस फर्नांडिस ने बनाया था. 

प्रसिद्ध वक्ता और मार्केटिंग सलाहकार डॉ. संजय अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें न केवल अमूल गर्ल के पीछे की "प्रेरणा" का खुलासा किया गया, बल्कि उन मार्केटिंग रणनीतियों का भी जिक्र किया गया. जिन्होंने इस अभियान को दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले अभियानों में से एक बनाया.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो की प्रतिक्रिया

उनके वीडियो के वायरल होने के बाद इसे 18 लाख से अधिक बार देखा गया. और यहां तक कि शोभा थरूर का भी ध्यान आकर्षित हुआ. डॉ. संजय अरोड़ा ने लिखा, "देखिए, शोभा थरूर श्रीनिवासन ने स्वयं इसकी सराहना की है @amul_india." इसके तुरंत बाद, डेयरी ब्रांड ने स्पष्ट किया कि शोभा थरूर अमूल गर्ल की प्रेरणा नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement