गुड़गांव के एक बिजनेसमैन जसवीर सिंह (Not Dating कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफ्राम X पर एक पोस्ट शेयर की हैं. उन्होंने अपने किसी कर्मचारी का "सबसे ईमानदार लीव एप्लीकेशन" दिखाया. जसवीर ने कहा कि “Gen Z अब कुछ भी छुपाता नहीं है”, यानी आज की युवा पीढ़ी अपने मन की बात और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बातें खुलकर कहती है वे भी बिना किसी झिझक के.
काम करने में हो रही थी दिक्कत
घटना के बारे में, सिंह ने बताया कि उन्हें एक कर्मचारी का ईमेल मिला था जिसमें किसी निजी कारण से छुट्टी मांगी गई थी. कर्मचारी ने स्वीकार किया कि ब्रेकअप के बाद उन्हें काम पर फोकस करने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें ठीक होने के लिए कुछ दिनों की जरूरत थी. पोस्ट में छुट्टी के आवेदन का एक स्क्रीनशॉट भी था जिसमें लिखा था-हाल ही में मेरा ब्रेकअप हुआ है और मैं काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही हूं, मुझे थोड़े समय के लिए छुट्टी चाहिए. मैं आज घर से काम कर रही हूं, इसलिए मैं 28 से 8 तारीख तक छुट्टी लेना चाहती हूं."
लोगों ने पोस्ट पर बॉस की तारीफ की
पोस्ट के बाद, कई लोगों ने उस कर्मचारी की ईमानदारी की तारीफ की. कुछ लोगों ने कहा कि यह दिखाता है कि अब ऑफिस कल्चर बदल रहा है, लोग मेंटल हेल्थ और इमोशन पर खुलकर बात कर रहे हैं, जो एक अच्छी बात है. कई यूजर्स ने जसवीर सिंह से पूछा कि क्या उन्होंने छुट्टी मंजूर की. इस पर उन्होंने जवाब दिया- तुरंत मंज़ूर कर दी और लोगों ने उनके इस फैसले की भी तारीफ की. कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए. एक ने लिखा- “यह बिल्कुल ठीक है, और अगर वजह न भी बताई जाए तो भी ठीक है. दूसरे ने मजाक में कहा, “कुछ लोग तो शादी के लिए भी इतनी छुट्टियां नहीं लेते.”इस पर जसवीर सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया, “लेकिन मेरा मानना है कि ब्रेकअप के लिए शादी से ज्यादा छुट्टियां चाहिए होती हैं.
aajtak.in