जब KISS करने आगे बढ़ा फेमस एक्टर, महिला रोबोट ने दिया ऐसा रिएक्शन

मशहूर एक्टर विल स्मिथ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला रोबोट संग डेट एन्जॉय करते हुए दिखाई देते हैं.

Advertisement
Sophia and Will Smith (फोटो साभार- Youtube/Will Smith) Sophia and Will Smith (फोटो साभार- Youtube/Will Smith)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • इंसानों से बात कर सकती है ये रोबोट
  • हॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं विल स्मिथ

विल स्मिथ हॉलीवुड के बेहद मशहूर एक्टर हैं. उनका एक पुराना वीडियो (Will Smith Tries Online Dating) यूट्यूब पर काफी वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह एक फेमस फीमेल रोबोट के साथ डेट पर गए हैं. इस रोबोट का नाम सोफिया है. यह रोबोट इंसानों से बात कर सकती है.

डेट पर विल स्मिथ सोफिया से रोमांटिक बातें करते हैं और फिर सोफिया को KISS करने के लिए आगे बढ़ते हैं. लेकिन सोफिया उन्हें चूमने की इजाजत नहीं देती. सोफिया कहती है कि हम दोस्त हो सकते हैं. अभी हमें कुछ वक्त साथ बिताना चाहिए ताकि हम एक दूसरे को जान सकें.

Advertisement

साढ़े तीन करोड़ बार देखा गया रोमांटिक डेट का वीडियो
विल स्मिथ के सिर्फ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को साढ़े तीन करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और यह उनका दूसरा सबसे अधिक देखा गया वीडियो है.

इस वीडियो को 2018 में अपलोड किया गया था. विल स्मिथ को यूट्यूब पर 98 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके 5.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें- रोबोट सोफिया ने बनाई पेंटिंग, कीमत लगाई गई पांच करोड़ रुपये

बायोग्राफी लिखकर चर्चा में आए थे विल स्मिथ

पिछले साल विल स्मिथ की बायोग्राफी (शीर्षक- Will) आई थी. इस बायोग्राफी की वजह से वे काफी चर्चा में रहे थे. इसमें उन्होंने अपने जीवन की तमाम निजी कहानियों का जिक्र किया था. बायोग्राफी में खुलासा किया था कि एक बार उनकी मां ने उन्हें किचन में संबंध बनाते हुए पकड़ा था.

Advertisement

तब स्मिथ अपनी हाई स्कूल की गर्लफ्रेंड मेलानी पार्कर को डेट कर रहे थे. इस घटना को याद करते हुए विल स्मिथ कहते हैं कि 'इससे बुरा और क्या हो सकता है जब आपकी मां आपको ऐसी कंडीशन में देख ले.'  स्मिथ लिखते हैं, "मैं अपनी गर्लफ्रेंड मेलानी के साथ किचन में था. तभी मेरी मां किचन में आईं और उन्होंने लाइट ऑन कर दी." एक्टर ने बताया कि उस समय सुबह के चार बज रहे थे. मैं और मेलानी किचन के फर्श पर थे. मां को मुझे इस हालत में देखने से बुरा और क्या हो सकता था.

मां के बनाए नियम तोड़े तो मिली सजा

एक्टर की बायोग्राफी के मुताबिक, विल स्मिथ की मां ने मेलानी पार्कर को सिर्फ इस शर्त पर घर में रहने की इजाजत दी थी कि वे कोई भी 'अनुचित' काम नहीं करेंगे. लेकिन तीन महीने से भी कम समय में, स्मिथ ने नियम तोड़ दिया. वह मेलानी के साथ रोमांस करते हुए पकड़े गए. इसके बाद मेलानी को घर से बाहर कर दिया गया.

हालांकि, विल स्मिथ और मेलानी ब्रेकअप होने से पहले कई वर्षों तक रिलेशन में रहे. स्मिथ कहते हैं- "मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि मैंने उस दिन जो किया वह क्यों किया. आज तक मुझे नहीं पता कि मैं उस रोज क्या सोच रहा था." 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement