खेलते-खेलते लापता हो गया 3 साल का बच्चा, चार दिन बाद जंगल से इस हाल में मिला

बच्चा पड़ोसी के कुत्ते के साथ खेल रहा था, जबकि उसकी मां अपने काम में व्यस्त थी. इसी दौरान कुत्ता जंगल की ओर जाने लगा, पीछे-पीछे बच्चा भी जंगल की ओर चल पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद कुत्ता तो वापस आ गया, लेकिन बच्चा वापस नहीं आया. 

Advertisement
(Image: Texas EquuSearch) (Image: Texas EquuSearch)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • चार दिन से लापता था बच्चा
  • बच्चे की उम्र महज 3 साल थी

अमेरिका में एक बच्चा बीते चार दिनों से लापता था. इस लापता बच्चे की उम्र महज तीन साल थी. लाख कोशिशों के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा था. बताया गया कि बच्चे की मां कार से कुछ सामान उतार रही थी, तभी उसका बच्चा एक छोटे कुत्ते के साथ खेलते-खेलते जंगल की ओर चला गया और वहीं से गायब हो गया. 

Advertisement

काफी देर बाद जब महिला अरसेली नुनेज़ (Araceli Nunez) का बच्चा क्रिस्टोफर (Christopher Ramirez) उसे नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे की तलाश शुरू की. लेकिन शुरुआती 3 दिनों तक रेस्क्यू टीम और पुलिस टीम को बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिली. 

पुलिस ने बताया कि बच्चा बुधवार को प्लांटर्सविले (टेक्सास) में पड़ोसी के कुत्ते के साथ खेल रहा था, जबकि उसकी मां अपनी कार से किराने का सामान उतार रही थी. इसी दौरान कुत्ता जंगल की ओर जाने लगा, पीछे-पीछे क्रिस्टोफर भी जंगल की ओर चल पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद कुत्ता तो वापस आ गया, लेकिन बच्चा वापस नहीं आया. 

GREAT NEWS 3YO Christopher Ramirez has been found!! Just spoke w/ Grimes Co. Sheriff. He was found in the woods far away from the home. He is dehydrated but alive and well according sheriff! He’s headed to Texas Children’s. Your prayers mattered today we get to report a miracle! pic.twitter.com/rhrajTJ6y0

Advertisement
— Brhe Berry ABC13 (@BrheABC13) October 9, 2021

हालांकि, चार दिन बाद रेस्क्यू टीम और पुलिसवालों की मेहनत रंग लाई. तीन साल के क्रिस्टोफर को जंगल के पास से सही-सलामत खोज लिया गया. एबीसी 7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे को उसकी मां से फिर से मिला दिया गया और तुंरत ही उसे जांच के लिए टेक्सास चिल्ड्रन हॉस्पिटल ले जाया गया. EquuSearch ने कार में बच्चे की एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है. 

ग्रिम्स काउंटी शेरिफ डॉन सोवेल ने कहा कि बुधवार को लापता हुआ क्रिस्टोफर, शनिवार को मिला. हालांकि, चार दिनों तक उसने किन परिस्थियों में सरवाइव किया इसकी जांच की जा रही है. तीन साल के लापता हुए बच्चे के चार दिन बाद मिलने से मां के साथ रेस्क्यू टीम भी बेहद खुश है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement