तलाकशुदा महिला ने बनाए 800 बॉयफ्रेंड... लेकिन एक सिरफिरे आशिक ने बिगाड़ दिया 'खेल'

करीब 18 सालों से तलाकशुदा एंड्रिया सनशाइन नाम की महिला बॉडीबिल्डर 800 लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है. अभी हाल ही में उनके एक प्रेमी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. प्रेमी उन्हें गिफ्ट में 400 बकरियां इसलिए देना चाहता था क्योंकि अपनी त्वचा को ग्लोइंग रखने और जवान दिखने के लिए एंड्रिया बकरी का दूध पीती हैं.

Advertisement
महिला बॉडी बिल्डर को जो मैरिज प्रपोजल उसके बॉय फ्रेंड ने दिया, वो हैरान करने वाला है महिला बॉडी बिल्डर को जो मैरिज प्रपोजल उसके बॉय फ्रेंड ने दिया, वो हैरान करने वाला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

रिलेशनशिप के दौरान कपल का एक दूसरे को गिफ्ट देना कोई नई बात नहीं है. लव एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'गिफ्ट' रिश्ते की डोरी को और मजबूत करता है. अब सवाल ये है कि क्या कोई बॉयफ्रेंड अपनी प्रेमिका को 400 बकरियां गिफ्ट में देने की पेशकश कर सकता है? सवाल भले ही अटपटा हो मगर जवाब इसलिए भी रोचक है क्योंकि एक तलाकशुदा महिला बॉडी बिल्डर ने दावा किया था कि वह स्वस्थ रहने के लिए बकरी का दूध पीती है. इस कारण उसके आशिक ने उसे बकरियां गिफ्ट करने की प्लानिंग कर ली. 

Advertisement

करीब 800 पुरुषों की गर्लफ्रेंड रह चुकी एंड्रिया सनशाइन नाम की महिला ने बताया कि मैं बकरी के दूध का सेवन करती हूं क्योंकि यह त्वचा और हड्डियों दोनों के लिए फायदेमंद है. वहीं उसने ये भी कहा कि एक आदमी उसपर कुछ इस हद तक लट्टू हुआ था कि उसने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया. व्यक्ति ने शादी के बाद एंड्रिया को 400 बकरियां देने की बात की थी. 

बॉडीबिल्डर ने इस पूरे किस्से को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और अपने 512,000 फॉलोअर्स से कहा है कि इस प्रस्ताव से वो खुद आश्चर्य में थी. ऐसा कुछ होगा उसने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. एंड्रिया के मुताबिक करीब 18 साल पहले उसका तलाक हुआ था और तब से लेकर अब तक वो 720 पुरुषों से संबंध स्थापित कर चुकी है. फ़िलहाल उसके आशिकों की संख्या 800 के आसपास है. 

Advertisement

भले ही 53 वर्षीय एंड्रिया फिटनेस जगत में एक जाना माना नाम हो और हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा बन गई  हो. लेकिन असल ज़िन्दगी में वो रोजाना शराब पीती हैं. गिफ्ट में बकरियां मिलने की पेशकश पर बात करते हुए एंड्रिया ने कहा कि मेरे पास अपने अपार्टमेंट में 200 बकरियों को रखने के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है.

उन्होंने बताया कि बकरी का दूध मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि बकरी का दूध त्वचा को हाइड्रेट करता है, जिससे विटामिन ए के कारण त्वचा नरम हो जाती है." खैर एंड्रिया को फैंस इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि अक्सर ही वो अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करती हैं. अभी बीते दिनों ही उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था जिसके बाद इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स बड़ी ही तेजी के साथ बढ़े थे.

बतौर महिला एंड्रिया शादी करके बकरी लेती हैं या यूं ही सच्चे प्यार की तलाश में एक के बाद एक बॉयफ्रेंड बदलती हैं. इसका फैसला तो वक़्त करेगा लेकिंन गर्लफ्रेंड को बकरी गिफ्ट करने का प्लान आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइयेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement