'एक कटोरा आंसू भरकर लाओ...' मना करने पर भी TV देखती रही 3 साल की बेटी, पिता ने दी खौफनाक सजा

ये शख्स उस वक्त डिनर बना रहा था. उसने अपनी बेटी से कहा कि डाइनिंग टेबल पर आओ. लेकिन बेटी ने एक नहीं सुनी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद शख्स ने अपनी बेटी को ये खौफनाक सजा दे दी.

Advertisement
बच्ची को पिता ने दी खौफनाक सजा (तस्वीर- Douyin) बच्ची को पिता ने दी खौफनाक सजा (तस्वीर- Douyin)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

अक्सर ये सुनने में आता है जब बच्चे माता-पिता की कोई बात नहीं सुनते तो उन्हें सजा दी जाती है. लेकिन कई बार ये सजा सीमाएं पार कर जाती है. कुछ ऐसा ही इस मामले में हुआ. एक पिता अपनी 3 साल की बेटी के ज्यादा टेलीविजन देखने से परेशान था. उसने बेटी से कहा कि ज्यादा टीवी न देखे लेकिन उसने एक न सुनी. इसी बात से गुस्साए पिता ने बेटी के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया और कहा कि इसे अपने आंसुओं से भरकर लाओ. ये मामला दक्षिणी चीन के गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र का है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के युलिन में रहने वाला ये शख्स उस वक्त डिनर बना रहा था. उसने अपनी बेटी से कहा कि डाइनिंग टेबल पर आओ. लेकिन बेटी ने एक नहीं सुनी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद शख्स ने अपनी बेटी को ये खौफनाक सजा दे दी. जब उसने अपनी बेटी जियाजिया को डिनर के लिए बुलाया, तो उसने उसकी बात नहीं सुनी क्योंकि वो टीवी देखने में तल्लीन थी. जिसके कारण शख्स को गुस्सा आ गया और उसने टीवी बंद कर दिया, जिसके कारण जियाजिया रोने लगी. रिपोर्ट के अनुसार, फिर वो उसके पास रखा एक खाली कटोरा लाया और कहा, 'जब तुम्हारे आंसुओं से ये कटोरा भर जाएगा, तो तुम फिर से टीवी देख सकती हो.'

बच्ची की मां ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर शेयर कर दिया. जिसमें बच्ची कटोरे में अपने आंसू भरती हुई दिख रही है. दस सेकंड तक कटोरा पकड़ने के बाद वो अपने माता-पिता से कहती है कि उसके हाथों में दर्द हो रहा है. बच्ची ने कहा कि उसके लिए इस टास्क को पूरा करना नामुमकिन है. उसके पिता ने तब उसे मुस्कुराने को कहा. बच्ची की मां ने बताया कि चेहरे पर आंसुओं के साथ खिलखिलाती बच्ची ने उन दोनों को खुश कर दिया. बच्ची का ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे लेकर खूब बवाल हुआ. सोशल मीडिया यूजर्स ने 3 साल की बच्ची के साथ किए गए ऐसे व्यवहार के लिए उसके पिता की खूब आलोचना की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement