Advertisement

ट्रेंडिंग

दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोग: शी टॉप पर, मोदी का नंबर 9वां

अभि‍षेक आनंद
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • 1/5

2018 के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट फोर्ब्स मैगजीन की ओर से जारी कर दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. टॉप पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं, दो नंबर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हैं. तीसरे नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जगह मिली है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी और खास बातें...

  • 2/5

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति घोषित किए गए हैं. वहीं, ट्रंप की रैंकिंग दो से तीन हो गई है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल चौथे नंबर पर हैं. फोर्ब्स मैगजीन ने कुल 75 शक्तिशाली लोगों के नाम जारी किए हैं.


  • 3/5

इससे पहले पुतिन चार सालों तक नंबर-1 पर रहे थे. इस साल वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भाषा के मुताबिक, मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13वें), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14वें), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग (15वें), एपल के सीईओ टिम कुक (24वें) को रखा गया है. रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. वहीं, माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40वें पायदान पर रखा गया है.

Advertisement
  • 4/5

इस साल लिस्ट में शामिल होने वाले नए लोगों में सऊदी अरब के मोहम्मद बिन सलमान अल सौद भी हैं. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सौद का नंबर 8वां है.

  • 5/5

फ्रांस के राष्ट्रपति एम्मानुएल मैक्रोन 12वें नंबर पर हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन 54वें नंबर पर हैं. अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस 5वें नंबर पर इस लिस्ट में हैं.

टॉप -10 लोगों की सूची:
1: शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति), 2. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति), 3. डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति),
4. एंजेला मर्कल (जर्मनी की चांसलर), 5. जेफ बेजोस (अमेजन के सीईओ), 6. पोप फ्रांसिस (धर्मगुरु, रोमन कैथोलिक चर्च), 7. बिल गेट्स (संस्थापक, माइक्रोसॉफ्ट)
8. मोहम्मद बिन सलमान अल सौद (सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस), 9. नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री), 10. लैरी पेज (गूगल के सह संस्थापक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement