Advertisement

ट्रेंडिंग

जब मेट्रो में बिना पैंट पहने ही सफर करने लगे लोग... ये है माजरा, देखें Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • 1/10

लंदन में लगभग दो दशकों से यह एक वार्षिक आयोजन किया जा रहा है. इसमें मेट्रो ट्रेन में यात्री बिना पैंट सफर करते हैं. बिना पैंट पहने अंडरग्राउंड ट्रेन में यात्रा करने वाले इन लोगों को देखकर  परिवार के साथ सफर कर रहे लोग पूरी तरह से अचंभित रह जाते हैं. इसे 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' कहते हैं. (Photo- AP)

  • 2/10

अब इस 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' को समाप्त करने की मांग बढ़ रही है, क्योंकि आशंका है कि यह नेटवर्क पर यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस साल भी 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' का आयोजन किया गया है. पिछले रविवार यानी 11 जनवरी को इसका आयोजन किया गया था. (Photo- AP)
 

  • 3/10

यह अमेरिका की नकल है. लंदन में पहली बार 2009 में 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' मनााय गया था. इससे पहले 2002 में न्यूयॉर्क में पहली 'नो पैंट्स सबवे राइड' का आयोजन किया गया था. वहीं से देखा-देखी इसकी शुरुआत हुई. (Photo- AP)
 

Advertisement
  • 4/10

ग्लैमर मैगजीन की लेखिका एम्मा क्लार्क ने कहा कि इस तरह के इवेंट को लंबे समय से महज एक मूर्खतापूर्ण मनोरंजन के रूप में नजरअंदाज किया जाता रहा है. उन्होंने इस दौरान अपने भयावह अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि यह मेरे लिए बेहद परेशान करने वाला था. उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. (Photo- AP)
 

  • 5/10

क्लार्क ने उस व्यक्ति की तस्वीरें लीं और घटना की सूचना ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन  (टीएफएल) के कर्मचारियों और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) को दी, लेकिन वह कभी पकड़ा नहीं गया. ग्लैमर मैगजीन में लिखते हुए उन्होंने कहा कि जब ब्रिटेन में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के भयावह आंकड़े बढ़ रहे हैं, तो कपड़े न पहनने की यह "बेवकूफी भरी" परंपरा न केवल पुरानी हो चुकी है - बल्कि यह पूरी तरह से संवेदनहीन है. साथ ही यह महिला सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है.  (Photo- AP)
 

  • 6/10

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट की शुरुआत 2009 में स्टिफ अपर लिप सोसाइटी नामक एक फ्लैश-मॉब समूह द्वारा की गई थी. कोविड महामारी को छोड़कर, 2025 तक हर साल इसका आयोजन किया. तब से, इस आयोजन के आयोजन की जिम्मेदारी समूह के सदस्य डेव सेल्किर्क ने संभाली है, जो दक्षिण अफ्रीका के एक पर्सनल ट्रेनर हैं. (Photo- AP)
 

Advertisement
  • 7/10

उन्होंने इस साल भी इसे लंदन के ही एक अन्य निवासी राममी चिराथीप के साथ मिलकर आयोजित किया, जो मूल रूप से थाईलैंड के रहने वाले हैं. इसके बारे में फेसबुक पर एक इवेंट पोस्ट किया गया था. इसमें आयोजकों ने इसमें शामिल लोगों से कहा था कि अपने अंडरपैंट को जितना हो सके सामान्य रखें, ताकि ऐसा लगे कि आप अपना ट्राउजर पहनना भूल गए हैं. (Photo- AP)
 

  • 8/10

उन्होंने आगे कहा कि इसका कोई आधिकारिक आयोजक नहीं हैं और सभी प्रतिभागी अपने जोखिम पर भाग ले रहे हैं - कृपया सुरक्षित व्यवहार करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. इस साल के प्रतिभागी दोपहर 2.45 बजे सोहो के चाइनाटाउन में इकट्ठा हुए, फिर ट्यूब स्टेशन की ओर गए और वहां से अपने पैंट उतारकर केवल अंडरपैंट में रह गए. (Photo- AP)
 

  • 9/10

यह आयोजन पूरी तरह से मनोरंजन के लिए किया जाता है, न कि दान-पुण्य के लिए या किसी उद्देश्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए. बीटीपी (ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस) की एक प्रवक्ता ने डेली मेल को बताया कि ट्रेन में बिना पैंट पहने घूमना  कोई अपराध नहीं है. हालांकि, हम प्रतिभागियों से अनुरोध करते हैं कि वे साथी यात्रियों का सम्मान करें.  हम यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं को प्रोत्साहित नहीं करते हैं और इसके लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. (Photo- AP)
 

Advertisement
  • 10/10

बीटीपी ने आगे कहा कि अपराधियों को पकड़ने और यात्रियों को यात्रा के दौरान आश्वस्त करने के लिए रेलवे ट्रैक पर दिन-रात वर्दीधारी और विशेष रूप से प्रशिक्षित सादे कपड़ों में अधिकारियों की गश्त की जाती है, साथ ही रेलवे नेटवर्क पर 150,000 से अधिक कैमरों तक पहुंच भी है. (Photo- AP)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement