नए साल का जश्न मनाने को लेकर दुनिया भर में अलग-अलग टोटके हैं. इनमें से कुछ काफी अजीबोगरीब हैं. कई टोटके तो पुराने रिवाज से जुड़े हैं. इन टोटकों को लेकर माना जाता है कि ये नए साल में गुडलक लेकर आते हैं. ऐसे में जानते हैं नए साल का जश्न मनाने से जुड़े ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में. (Photo - Pexels)
प्लेट तोड़ना
नए साल का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप अपने दोस्त के घर के सामने वाले दरवाजे पर एक प्लेट तोड़ दें? डेनमार्क में नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को दरवाजे पर टूटे हुए चीनी मिट्टी के बर्तनों का ढेर मिलना सौभाग्य का संकेत माना जाता है. परंपरा के अनुसार, यह सौभाग्य लाता है. आधी रात को कुर्सी से कूदना भी एक परंपरा है - जो नए साल में छलांग लगाने का प्रतीक है. (Photo - Pexels)
12 अंगूर खाना
स्पेन में नए साल के एक दिन पहले आधी रात को 12 अंगूर खाना की परंपरा है. यह एक तरह का अंधविश्वास भी है. लोग नए साल के पहले 12 सेकंड के दौरान 12 अंगूर खाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, और प्रत्येक सेकंड को घंटी की ध्वनि के साथ गिना जाता है. एक परंपरा यह भी है कि जो कोई भी इसमें शामिल नहीं होता, उसके साथ आने वाले वर्ष में बुरी चीजें होने का खतरा रहता है, क्योंकि 12 अंगूर आने वाले 12 शुभ महीनों का प्रतीक हैं. (Photo- Pexels)
भालू जैसा डांस
रोमानिया के लोग तो और भी अजीबोगरीब तरीके से नए साल का जश्न मनाते हैं. नए साल के स्वागत के लिए वो भालू बन जाते हैं, यानी भाली भालू की तरह कपड़े पहनकर डांस करते हैं. ऐसा करना एक पुरानी प्रथा है ताकि बुरी आत्माओं को दूर भगाया जा सके. रोमानियाई पौराणिक कथाओं में भालू पवित्र प्राणी हैं, और ऐसा माना जाता है कि उनमें लोगों की रक्षा करने और उन्हें ठीक करने की शक्ति होती है. (Photo - Pixabay)
12 बजे तरबूज गिराकर फोड़ना
2008 से इंडियाना के विन्सेनेस में लोग एक ऊंचे चबूतरे से तरबूज गिराकर नए साल की पूर्व संध्या मनाते आ रहे हैं. 18 फुट ऊंचे जगह पर तरबूज को रखा जाता है और चारों तरफ भीड़ इकट्ठा होती है. ठीक 12 बजे तरबूज उड़ा दिया जाता है. तरबूज नीचे गिरकर टूट जाता है. (Photo - Pixabay)
सूटकेस लेकर चलना
इक्वाडोर में कुछ लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घर के आसपास की सड़कों पर "सूटकेस वॉक" करते हैं. ऐसा लगता है कि खाली सूटकेस लेकर घूमने निकलना आने वाले वर्ष को और अधिक साहसिक बनाने के लिए प्रेरित करता है. ऐसा माना जाता है कि खाली सूटकेस लेकर घर से बाहर निकलने पर लोग पूरे साल कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. (Photo - Pexels)
फर्नीचर फेंकना
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में लोग नए साल का जश्न पुराने फर्नीचर को खिड़की से बाहर फेंककर मनाते हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि नए साल की शुरुआत बिना किसी अनवांटेड वस्तु के हो सके. इटली में भी कई जगह नववर्ष मनाने की ऐसी ही परंपरा है. माना जाता है कि ऐसा करने से पूरा साल अच्छा जाता है. (Photo - Pixabay)
लाल अंडरवियर पहनना
बोलिविया जैसे देशों में नए साल का स्वागत लाल अंडरवियर पहनकर किया जाता है. यह भी एक टोटका है. माना जाता है कि ऐसा करने से गुडलक आता है. खासकर तब, जब कोई आपको तोहफे में लाल अंडरवियर दे. इसलिए नए साल से एक दिन पहले लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को लाल अंडरवियर भेंट करते हैं. (Photo - Pixabay)