Advertisement

ट्रेंडिंग

फेस मास्क की जगह पेंट कर बना रही थी मूर्ख, जब्त हो गया महिला का पासपोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • 1/6

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने शिकंजे में ले रखा है और कोई भी देश इससे अछूता नहीं है. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने साफ तौर पर संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है लेकिन कुछ लोग इसे या तो जरूरी नहीं समझते या फिर बोझ और सुंदरता को खराब करने वाला मानते हैं. ऐसी ही एक युवती को मास्क नहीं पहनना और उसकी जगह एजेंसियों को ठगने के लिए मास्क के डिजाइन में चेहर पर पेंटिंग करना भारी पड़ गया. अब उस महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है.

  • 2/6

फेस मास्क के बारे में अनिवार्य दिशानिर्देशों के बावजूद, कई ऐसे लोग हैं जो COVID-19 महामारी के बीच सार्वजनिक स्थानों पर नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं. बाली में हाल ही में, दो महिलाओं के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए थे, क्योंकि महिला ने सुपरमार्केट में जाने के लिए जो मास्क पहना था असल में वो मास्क नहीं था बल्कि चेहरे पर वैसी ही पेंटिंग की गई थी.

  • 3/6

दो महिलाओं में से एक ने दुकानदारों को बेवकूफ बनाने के लिए उसके चेहरे पर नीले रंग के मास्क की पेंटिंग बना दी. खबरों के अनुसार, जोश पालर लिन और लीया नाम की इन दो महिलाओं का किसी ने वीडियो बना लिया जो सुपरमार्केट में टहल रही थीं. 

Advertisement
  • 4/6

लीया ने दुकानदारों द्वारा सर्जिकल मास्क के रंगो में अपना चेहरा रंगकर उसे एक वास्तविक मास्क का रूप देने की कोशिश की जिसके लिए कान तक सफेद लाइन के साथ नियमों से बचने की कोशिश करती नजर आई. हालांकि बाद में पता चला की उन्होंने ऐसा वीडियो बनाने के लिए किया था ताकि उसपर ज्यादा से ज्याद व्यू ला सकें.
 

  • 5/6

उन दोनों युवतियों का यह पैंतरा काम नहीं आया. उनका वीडियो वायरल तो हुआ लेकिन उन्हें लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ी. लोगों ने इस जोड़ी को गैर-जिम्मेदार और खतरनाक बताया.

  • 6/6

वीडियो वायरल होने के बाद इंडोनेशिया के आव्रजन विभाग ने इसकी पुष्टि की और दोनों युवतियों के पासपोर्ट को जब्त कर लिया. लीया की पहचान रूसी नागरिक और जोश की पहचान ताइवान की नागरिक के तौर पर हुई और उनके निर्वासन की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement