Advertisement

ट्रेंडिंग

'मेरा घर खरीद लो, मेरे तलाकशुदा पति को भी रख लो'

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST
  • 1/8

एक महिला ने घर बेचने का फैसला किया है और उनका कहना है कि खरीदार अगर घर में उनके पूर्व पति को रहने की अनुमति देता है तो दाम में डिस्‍काउंट मिलेगा, साथ ही पूर्व पति कई काम में भी हाथ बंटाएगा. (फोटोज क्रेडिट : Crystal Ball)

  • 2/8

एक महिला ने अपना घर बेचने का फैसला किया है, इस घर में तीन बेडरूम, 2 बाथरूम, एक पूल और हॉट टब मौजूद है. महिला ने कहा कि अगर कोई इस घर को खरीदेगा तो उनका पूर्व पति जरूरी सेवा करेगा. महिला ने कहा कि घर खरीदने पर छूट भी मिलेगी अगर उनके पूर्व पति को रहने की अनुमति मिलेगी.

  • 3/8

महिला ने फेसबुक पर किया पोस्‍ट
फेसबुक पर जो पोस्‍ट इस घर के लिए जारी किया गया है, उसके अनुसार इस घर की कीमत  5 करोड़ 34 लाख से भी ज्‍यादा है. लेकिन महिला ने कहा कि ये कीमत कम हो सकती है, अगर कोई उनके पूर्व पति को घर में किराएदार के तौर पर रखेगा. 'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की खबर के मुताबिक महिला ने ये भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे इस घर के मालिक नहीं होगे.

Advertisement
  • 4/8

फ्लोरिडा में ये घर
इस महिला का नाम क्रिस्‍टल बॉल है. उनकी उम्र 43 साल है. उन्‍होंने घर को लेकर जो लिस्टिंग की है. उसमें घर की सारी डिटेल बताई हैं. ये घर फ्लोरिडा के पनामा सिटी बीच के पास मौजूद है. जिसे वह बेचने जा रही हैं, जिसमें महिला के पूर्व पति रिचर्ड चैलयू सारी जरूरी सेवाएं करेंगे.
 

  • 5/8

क्‍यों किया महिला ने ऐसा...
महिला ने कहा कि वह मार्केटिंग के नए तरीकों को काफी पसंद करती हैं. मुझे लगता है कि तलाक की घोषणा करने के लिए ये सबसे बेहतर तरीका है. क्रिस्‍टन ने कहा कि अब उनका नाम बदल गया है, वहीं उन्‍होंने अपनी ब्रोकरेज भी लॉन्‍च कर दी है.

  • 6/8

दोनों के बीच हाल में 7 साल पुरानी रिलेशनशिप खत्‍म हुई है. हालांकि, दोनों ही साझेदारी के साथ बच्चों की पैरेंटिंग करना जारी रखेंगे. वहीं कई बिजनेस में वे दोनों ही साझे पार्टनर होंगे.
 

Advertisement
  • 7/8

क्‍या है ये पूरा मामला
ये तलाकशुदा महिला अमेरिका (America) के अलबामा (Albama) के बर्मिंघम (Birmingham) की रहने वाली हैं. उनको 2019 में रियल इस्‍टेट का लाइसेंस मिल गया था. इसके बाद वह अपनी तीन में से दो बीच पर मौजूद प्रॉपर्टीज को बेचने जा रही हैं.
 

  • 8/8

पोस्‍ट है फनी, मिलेंगी कई सुविधाएं
महिला ने अपने पोस्‍ट में अपने पूर्व पति रिचर्ड चैलयू के कई फोटो भी फेसबुक पोस्‍ट में शेयर किए हैं, एक फोटो में तो नकली व्‍हाइट टाइगर के साथ नजर आ रहे हैं. मकान बेचने के लिए जो लिस्टिंग की गई है, उसमें बताया गया है कि रिचर्ड खाना तो बनाएंगे ही, वहीं वह सफाई, रिपेयरिंग के काम में भी मदद करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement