Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला ने 'जासूसी' कर पति की खोली पोल, दूसरी पत्नी का यूं लगाया पता

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • 1/8

एक महिला को उस वक्त झटका लगा जब, शादी के कई साल बीत जाने के बाद उसे पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है. पति उसे कई सालों से धोखा दे रहा था. पति की गलती से चोरी जिस तरीके से पकड़ी गई वो भी काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

(सभी फोटो सांकेतिक- क्रेडिट: गेटी) 

  • 2/8

दरअसल, लंदन की मारिया गुइलेन गार्सिया (Maria Guillen Garcia) नाम की महिला को शक था कि उसका पति टॉम मैककेबे (Tom McCabe) उसके साथ ईमानदार नहीं है. महिला का शक तब और गहरा हो गया जब उसने पति के फोन पर दूसरे के परिवार की तस्वीरें देख लीं. यहीं से 'जासूसी' का सिलसिला शुरू हुआ. 

  • 3/8

The Sun News के मुताबिक, मारिया ने कहा कि मैककेबे से वह 2009 में मिली थी. नौ महीने की जान- पहचान के बाद उससे शादी कर ली. लेकिन जब वह शादी रजिस्टर कराने ऑफिस पहुंची तो दूल्हा (मैककेबे) गायब था. बाद में पूछने पर उसने कहा, "मुझे बस तुम्हारे लिए कुछ फूल लाने थे, इसीलिए बाहर गया था."

Advertisement
  • 4/8

इस घटना के 7 साल बाद, मारिया को पता चला कि मैककेबे उस वक्त कहां गया था और उसकी घबराहट का कारण क्या था. दरअसल, वह पहले से ही शादीशुदा था और इस बात का पता मारिया को न चले इसलिए वह रजिस्टर ऑफिस से गायब हो गया था. फूल लेने जाने का उसने बहाना बनाया था. 
 

  • 5/8

हालांकि, 51 वर्षीय मैककेबे ने कहा कि उसकी पहले कोई शादी नहीं हुई थी. इस पर मारिया ने कहा, "शायद उसने सोचा था कि उसकी पहली पत्नी और मैं एक-दूसरे के बारे में कभी नहीं जान पाएंगे. दुर्भाग्य से उसके लिए, मैं बेवकूफ नहीं हूं." 
 

  • 6/8

मैककेबे के झूठ का पर्दाफाश तब हुआ जब मारिया उसके फोन को लेकर सॉफ्टवेयर अपडेट कर रही थी. इसी बीच उसने पति के फेसबुक पर उसके पहले परिवार की तस्वीरें देखीं और पता चला कि उसने पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था और उसकी 23 साल की एक बेटी है. पहली पत्नी और मारिया के बीच फ़ेसबुक पर चैटिंग हुई और मैककेबे का राज खुल गया. 

Advertisement
  • 7/8

इस केस को लेकर पुलिस ने 2016 में मैककेबे से पूछताछ की लेकिन वह भाग गया. लेकिन अब जब वह पकड़ में आया तो उसने उत्तरी लंदन के हाईबरी कॉर्नर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो पत्नी के होने की बात को स्वीकार कर लिया. 

  • 8/8

इस मामले में उसे सजा सुनाई जानी है, उसे पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने पर सात साल तक की जेल हो सकती है. वहीं अब मारिया ने मैककेबे को तलाक दे दिया है. उसने कहा कि मैककेबे की पहली पत्नी और बेटी से मेरी फ़ेसबुक पर बात हुई है, मैक ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement