Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला बजाती रही वायलिन, डॉक्टरों ने सिर खोलकर निकाला ट्यूमर

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/7

दिमाग की सर्जरी का नाम सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाती है. लेकिन एक महिला ऐसी भी है जो अपने दिमाग की सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती रही. हैरत में डाल देने वाली ये घटना है लंदन की. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

  • 2/7

डैगमार टर्नर (Dagmar Turner) 53 साल की हैं. इनके दिमाग में ट्यूमर हो गया था. जिसका ऑपरेशन चल रहा था किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में. सर्जरी कर रहे थे प्रोफेसर कियोमार्स अशकन और उनकी टीम.

  • 3/7

पूर्व प्रबंधन सलाहकार डैगमार टर्नर पिछले 40 सालों से वायलिन बजा रही हैं. उनके दिमाग के दाहिने हिस्से में ट्यूमर हो गया था. जब डॉक्टरों की टीम उनके दिमाग से ट्यूमर निकाल रही थी तब डैगमार टर्नर क्लासिक जैज सॉन्ग समरटाइम का संगीत बजा रही थीं. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

Advertisement
  • 4/7

प्रोफेसर कियोमार्स अशकन ने कहा कि मैंने पहली बार किसी मरीज को सर्जरी के दौरान वायलिन बजाते देखा है. अगर हम ट्यूमर नहीं निकालते तो डैगमार के शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाता. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

  • 5/7

डैगमार टर्नर ने बताया कि मैं 10 साल की उम्र से वायलिन बजा रही हूं. मैंने जब सुना का इस ट्यूमर की वजह से मेरे शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाएगा. मैं वायलिन नहीं बजा पाऊंगी. मैं बेहद निराश हो गई थी. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

  • 6/7

डैगमार ने कहा कि सर्जरी करने वाले प्रोफेसर कियोमार्स अशकन ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि सर्जरी के बाद भी सब ठीक हो जाए. मैं याद्दाश्त भी खो सकती थी. इसलिए मैंने सोचा कि कम से कम सर्जरी के दौरान तो मैं वायलिन बजा ही लूं. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

Advertisement
  • 7/7

डैगमार को 2013 में अचानक सिरदर्द शुरू हुआ था. पहले तो यह उन्हें सामान्य सिरदर्द लगा. बाद में पता चला कि यह एक खतरनाक ट्यूमर है. जिसका इलाज कराने के लिए डैगमार लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल में गई थीं. (फोटोः किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल)

Advertisement
Advertisement