Advertisement

ट्रेंडिंग

US: 100 सालों बाद लौटा ये जीव, इस पर बनी हैं कई हॉलीवुड फिल्में

aajtak.in
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST
  • 1/5

अमेरिका के एक नेशनल पार्क में 100 सालों से ज्यादा समय के बाद वो जानवर देखे गए हैं, जिनपर अब तक सैकड़ों हॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं. इन नेशनल पार्क के प्रबंधन ने इन जानवरों के समूह का एक वीडियो जारी किया है. इसमें ये मांसाहारी जीव हरियाली और बर्फ के पास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं इन कुख्यात जीवों के बारे में... (फोटोः गेटी)

  • 2/5

अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में आपने एक किरदार सुना होगा वुलवरीन (Wolverine). जी हां...इन्हीं जीवों का एक समूह 100 सालों से ज्यादा समय के बाद वॉशिंगटन स्थित माउंट रेनियर नेशनल पार्क (Mount Rainier National Park) में देखा गया है. इनका वीडियो बनाया है ट्रैविस हैरिस ने. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. (फोटोः गेटी)

  • 3/5

नेशनल पार्क सर्विस वेबसाइट पर लिखा है कि तीन वुलवरीन हमें बर्फ के मैदान में हरियाली के पास खेलते हुए दिखाई दिए हैं. ट्रैविस हैरिस के इस ट्वीट को अब तक 6600 लाइक्स और 2100 से ज्यादा रीट्वीट किया गया. इस वीडियो क्लिप को 1.60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 4/5

ट्वीट पर लोगों के प्यारे कमेंट्स आ रहे हैं. कोई लिख रहा है कि यह बेहद अद्भुत नजारा है. एक ने लिखा कि ये बेहद अमेजिंग और पावरफुल क्रिएचर्स हैं. उन्हें वापस देख कर अच्छा लग रहा है. इनके वापस आने पर स्वागत है. (फोटोः गेटी)

  • 5/5

माउंट रेनियर नेशनल पार्क के सुपरिटेंडेंट चिप जेनकिंस ने बताया कि ये नजारा सच में बेहद अद्भुत है. क्योंकि, 100 सालों से ज्यादा समय के बाद इस नेशनल पार्क में ये जीव दिखाई दिए हैं. इसका मतलब ये है कि अब ये जीव वापस आकर इसी नेशनल पार्क में रहेंगे. यानी हमारे नेशनल पार्क में अब इनके रहने के लिए माहौल बन गया है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement