Advertisement

ट्रेंडिंग

मंदिर के बाहर बेकाबू स्कूटर, सीधे शिवलिंग के पास गिरी महिला

पंकज खेळकर
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/6

एक मह‍िला मंदिर में दर्शन करने के बाद जब स्कूटर स्टार्ट करने लगी तो स्कूटर सीधा मंद‍िर में घुस गया और मह‍िला नंदी के पैरों में जाकर ग‍िर पड़ी. यह वाकया मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीड‍िया पर यह वीड‍ियो वायरल होते ही कमेंट आ रहे हैं क‍ि भगवान के चरणों में खुद को अर्पित कैसे करना चाहिए, यह इनसे सीखिए. यह वाकया महाराष्ट्र के पुणे शहर का है.

  • 2/6

पुणे शहर के उपनगर वाकड़ का सोशल मीडिया पर 2 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूटर पर बैठी हुई एक महिला के हाथों से अचानक एक्सीलेटर बढ़ जाता है जिससे वह महिला अपनी गाड़ी के साथ सीधे उछलकर भगवान के चरणों में गिरते हुए नजर आ रही है.

  • 3/6

बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाकड़ इलाके के महादेव मंदिर का है जहां पर यह महिला भगवान के दर्शन लेने के लिए आई थी.  दर्शन के बाद जब यह वापस अपने घर जा रही थी, तभी उसके हाथों से अचानक स्कूटर का एक्सीलेटर बढ़ गया जिसकी वजह से इस महिला की स्कूटी बेकाबू हो गई और वह अपनी स्कूटी के साथ उछलकर मंदिर में स्थित भगवान के सामने आ गिरी.

Advertisement
  • 4/6

जैसे ही वह मह‍िला मंद‍िर में नंदी की प्रत‍िमा के सामने ग‍िरी, कुछ लोग उस महिला की मदद करने के लिए दौड़ पड़े.

  • 5/6

चश्मदीदों के अनुसार, गनीमत रही क‍ि इस हादसे में महिला को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची. महिला के साथ हुए इस हादसे की सारी हकीकत मंदिर के आस-पड़ोस में सुरक्षा के मद्देनजर लगाए हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं से यह वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.

  • 6/6

महिला के साथ हुए इस हादसे को लेकर अब सोशल मीडिया पर यह कमेंट वायरल हो रहा है कि भगवान को सजदा कैसे करना चाहिए, यह इनसे सीखिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement