पंजाब में मुक्तसर जिले के एक गांव की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें कथित आशिकी के शक के आधार पर घर के अंदर एक नौजवान की जमकर पिटाई हो रही है. वीडियो में लड़के के हाथ बंधे हुए नजर आ रहे हैं.
दूसरी तरफ लड़की को भी घर के अंदर ही चारपाई के ऊपर गिराकर जबरदस्त पिटाई हो रही है. पिटाई से लड़की बदहवास सी नजर आने लगी. घर के सभी लोगों ने लड़की को बेदर्दी से मारा.
सोशल मीडिया पर वीडियो डाले जाने के बाद जब इस बारे में चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष आकर समझौता कर गए थे. उनको सारी घटना का पता है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसके बारे में कहा जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने इलाके में हंगामा मचा दिया है.
जब पुलिस से इस घटना के बारे में बात की गई तो चौकी इंचार्ज ने कहा कि उन्होंने इस पर इन्वेस्टिगेशन बंद कर दी क्योंकि दोनों पक्ष आकर समझौता कर गए थे. वहीं, जब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुई तो थानेदार साहब ने बताया कि उनको भी अभी सोशल मीडिया से इसके बारे में पता चला है. वह अब इसकी जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे.