Advertisement

ट्रेंडिंग

कोविड ICU में मेल नर्स ने डांस कर संक्रमितों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, वीडियो हुआ वायरल

मोहम्मद सूफ़ियान
  • ओडिशा,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • 1/5

ओडिशा के संबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (विमसर) के कोविड वार्ड में मेल नर्स ने संक्रमितों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. मेल नर्स ने पीपीई किट पहनकर म्यूजिक के साथ डांस किया. ऐसा करके उन्होंने मरीजों का हौसला बढ़ाया और तनाव को दूर करने का प्रयास किया. मरीजों ने भी अपने बेड पर डांस और म्यूजिक का जमकर लुफ्त लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  

  • 2/5

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की हमेशा से कोविड मरीजों को यह सलाह रही है कि जितना हो सके वो अपने आपको दबाव और तनाव से दूर रखें. जिससे इस बीमारी को हराने में कामयाबी हासिल हो सके. हालांकि कुछ लोगों ने आईसीयू रूम में मेल नर्स द्वारा किए डांस का विरोध किया. लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीज डांस और म्यूजिक को खूब इंज्वाय कर रहे हैं.

  • 3/5

इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेल नर्स एक महिला मरीज का हाथ पकड़कर उसे भी बेड पर डांस कराने की कोशिश कर रहा है और महिला मरीज भी डांस करने की कोशिश कर रही है. मेल नर्स के इस प्रयास से आईसीयू रूम का पूरा माहौल बदल गया. थोड़ी देर के लिए लोग अपनी तकलीफ भूल गए और मस्ती करने लगे.

Advertisement
  • 4/5

अस्पताल के स्टाफ के सदस्यों के द्वारा मनोरंजन किए जाने पर मरीजों ने खूब तालियां भी बजाईं. ऐसा करने से मरीजों और स्टाफ के बीच गहरा संबंध भी स्थापित किया जा सकता है. बता दें, कोरोना की दूसरी लहर ने ओडिशा में कहर बरपा रखा है. दिन पर दिन मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. 

  • 5/5

इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में, प्रशासन के साथ साथ आम लोग भी जमकर संघर्ष कर रहे हैं. ओडिशा  में अब तक 655899 कोरोना केस आ चुके हैं और 2403 लोगों की मौत हो चुकी है. कटक में 1107, अंगुल में 867, सुंदरगढ़ में 703 और बालासोर में 524 नए मामले सामने आए. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement