शादी में शहर की नामी हस्ती ने एक के बाद एक हवा में पांच फायर किए. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो 10 दिन बीत चुके थे. पुलिस ने जब इसकी पूरी जानकारी ली तो सामने आया कि क्या पुरुष और क्या महिलाएं...सभी ने जमकर फायरिंग की. यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का है.
हर्ष फायरिंग करने वाला परिवार का पीलीभीत में काफी नाम है. यह शहर के बड़े व्यापारी हैं और बड़ा नाम है, इसलिए कानून को भी ताक पर रख दिया. फायरिंग का यह वीडियो 10 दिन पुराना है. यह वीडियो कहां का था, पहले तो पुलिस को पता नहीं चला. तब पुलिस इस मामले की जांच करने शहर की सिल्वर लीफ होटल में गई तो साफ हो गया कि ये वीडियो यहीं का है और फायरिंग करने वालों की भी पहचान हो गई.
सिल्वर लीफ होटल थाना सुनगढ़ी में कुछ दिन पहले ये शादी हुई थी लेकिन शुक्रवार को ये वीडियो कुछ लोगों ने वायरल कर दिया, जिससे अब ये मामला सामने आया है. फायरिंग करने वाले इस परिवार के समधी के बेटे की शादी थी.
समधी के बेटे की शादी में फायरिंग करने वाले इतने खुश थे कि एक पिस्टल को चार लोग खींच-खींच कर डांस करते हुए हर्ष फायरिंग कर रहे थे. डीएम ने वीडियो देख कर पुलिस अपर अधीक्षक को इसकी जांच करने की जिम्मेदारी दी है. इसके बाद थाना सुनगढ़ी की पुलिस होटल पहुंची लेकिन वहां की सीसीटीवी फुटेज हटाई जा चुकी थी. फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण सुनगढ़ी पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है क्योंकि थाना पुलिस को पहले से ही ये घटना मालूम थी. आज जिला अधिकारी के आदेश के बाद पुलिस वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी है.
जश्न के मौकों पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती थी. ऐसे में तीन महीने पहले देश के कानून में इसे अपराध की श्रेणी में लाया गया. लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई. ऐसे अपराध के लिए 2 साल की सजा या एक लाख के जुर्माने का प्रावधान भी शामिल है. धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह और सार्वजनिक स्थलों पर फायरिंग को कानूनी तौर पर अपराध माना गया है.