Advertisement

ट्रेंडिंग

नहीं थी लाइफ जैकेट, 14 घंटे प्रशांत महासागर में समुद्री कचरा पकड़कर बचा रहा नाविक

aajtak.in
  • लंदन,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/5

ये है विदम परवर्तीलोव (Vidam Perevertilov). सिल्वर सपोर्टर नाम के जहाज के चीफ इंजीनियर और नाविक. विदम हाल ही में अपने जहाज से प्रशांत महासागर में गिर गए. जब गिरे तो शरीर के ऊपर लाइफ जैकेट नहीं थी. थोड़ी दूरी पर उन्हें काले रंग का कुछ तैरता हुआ दिखा. उन्हें लगा ये फिशिंग ब्वॉय है. लेकिन वो समुद्र में तैरता हुआ कचरा था, जिसने 14 घंटे तक उनका जीवन बचाए रखा. वे उसे पकड़कर समुद्र में तैरते रहे. 

  • 2/5

52 वर्षीय विदम परवर्तीलोव कहते हैं कि कचरे का वो ढेर किसी से जुड़ा नहीं था. न ही उसके नीचे कोई एंकर या नाव थी. वो बस एक कचरे का ढेर था, जिसके सहारे मैं 14 घंटे तक समुद्र में सुरक्षित रह पाया. सिल्वर सपोर्टर जहाज लिथुआनिया देश का है. यह जहाज यूके के पिटकैयर्न और न्यूजीलैंड के तारुंगा पोर्ट के बीच कार्गो लेकर आता जाता है. (फोटोःगेटी)

  • 3/5

घटना वाली रात यानी 16 फरवरी की देर रात करीब 3.45 बजे के आसपास विदम परवर्तीलोव इंजन रूम में फ्यूल पंपिंग मशीन के पास थे. नींद और थकान महसूस हुई तो वो खुले में हवा खाने आ गए. उन्होंने करीब चार बजे स्ट्रेचिंग करने की कोशिश की और वो समुद्र में गिर पड़े. नीचे गिरने की वजह थकान के कारण बेहोशी मानी जा रही है. 

Advertisement
  • 4/5

छह घंटे बाद ही जहाज के कर्मचारियों को पता चल गया कि विदम परवर्तीलोव जहाज से गायब हैं. जहाज को तुरंत वापस घुमाया गया. आसपास के जहाजों को इमरजेंसी संदेश भेजा गया. ताहिती में मौजूद फ्रांसीसी नौसैनिक पोत भी विदम के खोज अभियान में शामिल हो गया. (फोटोःगेटी)

  • 5/5

14 घंटे के बाद सिल्वर सपोर्टर जहाज के एक कर्मचारी को किसी की आवाज सुनाई पड़ी. दूर समुद्र में एक आदमी जहाज की तरफ हाथ हिला रहा था. विदम बेहद थके हुए थे और 20 साल कम उम्र के लग रहे थे. विदम ने जब सब लोगों को अपनी कहानी बताई तो उनका जीवन सिर्फ कचरे की वजह से बचा. लेकिन समुद्र में इतना कचरा फैलना ठीक नहीं है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement