कोरोना काल में पुलिस लोगों को समझा बुझाकर लगातार हिदायतें दे रही है और इससे बचने के उपायों को सख्ती से लागू करवाने पर भी जोर दे रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक रोचक मामला सामने आया है जहां पुलिस बुलेट चलाने वालों का चालान काट रही है.
दरअसल, वाराणसी पुलिस की दलील हैं कि कोरोना काल के दौरान बुलेट के
मॉडिफाइड साइलेंसर लोगों की शांति को भंग कर रहे हैं. और इसी कारण से पुलिस
ने अब तक 250 से 300 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज करके खड़ा कर दिया है. इतना ही
नहीं 500 से ऊपर बुलेट बाइक्स का चालान भी यातायात पुलिस ने किया है.
वाराणसी
के यातायात पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तेज आवाज वाली बुलेट बाइक
लोगों की शांति को भंग कर रही है, जिसके चलते तमाम लोगों की शिकायतों और
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऐसी बुलेट मोटरसाइकिल का चालान काटा जा
रहा है और उन्हें सीज किया जा रहा है.
दिलचस्प बात ये भी है कि
उन्होंने बताया कि उनके पास ऐसे कई नई उम्र के भौकाल जमाने वाले युवकों के
अभिभावक भी शुक्रिया अदा करने आए जो अपने बच्चों को तेज आवाज वाली बुलेट
चलाने से मना करके थक चुके थे.
फिलहाल वाराणसी में पुलिस बुलेट वालों के पीछे पड़ी हुई है. बुलेट वाले या तो अपनी बुलेट की आवाज कम कराएं या फिर पुलिस से चालान लें. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये खेल कब और कैसे रुकता है.