उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली के पोल से पानी की तेज धार निकल रही है. इलाके के कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इस 33000 वाट के बिजली के खंभे से पानी और बिजली एक साथ ले सकते हैं, अलीगढ़ में हो रहा है चमत्कार.
(Photo Aajtak) इस वीडियो का सच जानने के लिए आजतक की टीम अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के ऊपर कोट पहुंची तो वहां बिजली के खंभे से पानी निकलता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद हमने लोगों से इस बारे में जानना चाहा कि ये मामला आखिर है क्या? वहां मौजूद लोग भी बिजली के खंभे से पानी निकलता देख हैरान थे. लोग आपस में यही बात कर रहे थे कि आखिर कैसे बिजली के खंभे से पानी निकल सकता है. यह देखकर लोगों में डर का माहौल था. कहीं सभी लोगों की जिंदगी खतरे में ना पड़ जाए.
(Photo Aajtak) बिलजी के खंभे से 33000 वाट की लाइन गुजर रही है. लोगों ने तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी. एक दिन बाद नगर निगम और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने अनुमान लगाया कि बिजली के खंभे के नीचे से कोई पुरानी पानी की पाइप लाइन गुजर रही है जो लीक हो गई है. जिसकी वजह से खंभे से पानी निकल रहा है.
(Photo Aajtak) नगर निगम के निरीक्षक हेमेंद्र गौतम ने बताया कि बिजली बंद करने के बाद नीचे से इसकी खुदाई की जाएगी. तभी पानी निकलने की सही जानकारी मिल पाएगी. अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द इस काम को सुधार दिया जाएगा. लोगों को किसी बात से डरने की जरूरत नहीं है.
(Photo Aajtak) अलीगढ़ में बिजली के खंभे से पानी का निकलना तो सच साबित हुआ. लेकिन यह कोई चमत्कार नहीं एक खराबी है, जिसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा. बिजली के खंभे के नीचे से कोई पानी की पुरानी पाइप लाइन जा रही थी जो लीक हो गई है. जिसके बाद बिजली के खंभे से पानी आना शुरू हो गया, जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं.
(Photo Aajtak)