कुत्ते की वफादारी और मालिक के प्रति कुत्ते के लगाव की मिसालें आपने कई बार सुनी होगीं लेकिन कानपुर में एक पालतू कुत्ते ने ऐसा काम कर डाला जिससे देख पूरे इलाके में उस डॉगी की वफ़ादारी की चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही लोगों की आंखे नम भी हैं. पालतू डॉगी ने मालकिन की मौत के गम में घर की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी.
ये मामला कानपुर के बर्रा इलाके का है. इस पालतू डॉगी का नाम जया था. उसने अपनी मालकिन का जब शव देखा तो वह बुरी तरह टूट गई और उसने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना के बाद से पालतू डॉगी की अपनी मालकिन से बेइंतहा लगाव की चर्चा जोरों पर हैं. घरवालों के मुताबिक, उस वक्त परिवारवालों ने मादा कुत्ते को चार मंजिला ऊपर कैद कर रखा था लेकिन कुत्ता मालकिन की बॉडी को नीचे देखकर और भौंकता रहा.
वहीं, जब परिवार वाले मृतक मालकिन की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो उसने ऊपर से ही बॉडी के पास छलांग लगा दी. नीचे गिरने के बाद एक बार कुछ सेकेंड के लिए उसने सर उठकर मालकिन को देखने की कोशिश की और फिर दम तोड़ दिया. लोगों का कहना है कि वह अपनी मालकिन को जिंदा भले नहीं देख पाया हो लेकिन उनके साथ खुद भी दुनिया से विदा ले ली. अब घरवालों ने उसकी याद में डॉगी की कब्र अपने घर में ही बनवाई है.
दरअसल, डॉक्टर अनिता सिंह स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक थीं. उनके पति हमीरपुर सीएमओ हैं. जबकि उनका बेटा तेजस भी डॉक्टर है. लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहीं थीं. जिसके चलते उनकी बुधवार को मौत हो गई. बेटे तेजस का कहना है कि डॉक्टर अनिता को 13 साल पहले पालतू डॉगी केपीएम हॉस्पिटल के पास बीमार पड़ी मिली थी. तब वह उसे घर ले आईं थीं और उसका इलाज कराया था. इसके बाद उन्होंने ही इसका नाम जया रख दिया था.
आगे तेजस ने बताया कि डॉक्टर अनिता से जया का इतना लगाव था कि जब तक वह घर पर नहीं आ जाती थीं तब तक वह दरवाजे पर देखती रहती थी. जया उनके साथ ही खाना खाती थी. इसने अभी आठ दिन से मां को देखा नहीं था. जब मम्मी की बॉडी आई तो हम लोग नहीं चाहते थे कि ये उनकी बॉडी देखे. लेकिन जब उसने ऊपर से बॉडी देखी तो शायद इसे लगा होगा कि कुछ गलत हो गया है और वह चौथी मंजिल से नीचे कूद गई.