Advertisement

ट्रेंडिंग

12वीं मंजिल से गिर गई 2 साल की बच्ची, डिलीवरी बॉय ने किया कैच, वीडियो वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • 1/5

जाको राखे साइयां मार सके न कोई, ये कहावत हर किसी ने सुनी है, इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा. कैसे मौत के बिल्कुल पास आकर चली गई. मानो भगवान कैमरे में कैद हो गए, जी हां वियतनाम में 12वीं मंजिल की बालकनी से गिरी 2 साल की बच्ची को एक डिलीवरी ड्राइवर ने लपक लिया. 

(फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)

  • 2/5

सामान डिलीवर करने के लिए अपने ट्रक में इंतजार कर रहा ड्राइवर बालकनी के कोने पर लटकी बच्ची को लपकने के लिए गाड़ी से बाहर आ गया था.  जैसे ही बच्ची का हाथ फिसला तभी ड्राइवर न्गुयेन से उसे कैच कर लिया. इसके बाद ड्राइवर ने कहा, कि "किस्मत से बच्ची मेरी गोद में गिरी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

  • 3/5

31 साल के ड्राइवर न्गुयेन ने बताया कि वो एक ग्राहक का पर्सल डिलिवर करने के लिए हनोई आए थे.  जब वह ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें एक बच्ची की रोने की आवाज आई. उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची एक बिल्डिंग की 12वीं मंजिल की बालकनी से लटकी है इस नजारे को देखकर वो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और बच्ची कैच कर उसकी जान बचा ली. 

Advertisement
  • 4/5

बच्ची के मुंह से खून आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वह स्वस्थ बताई जा रही है. 164 फीट की ऊंचाई से गिरी इस बच्ची की जान बच जाने से मैनह बेहद खुश हैं.  उनका कहना है कि सबकुछ बहुत जल्दी हो गया, लेकिन उन्होंने बच्ची से नजर नहीं हटाई और आखिरकार सब सही हो गया. 

  • 5/5

ड्राइवर न्गुयेन नागॉस के इस कारनामे ने उन्हें हीरो बना दिया है. स्थानीय अखबारों में उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर न्गुयेन नागॉस के इस प्रयास को खूब सराहा जा रहा है. लोग उन्हें भगवान बोल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement