कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो भेड़ें आपस में लड़ रही हैं. फिर ठीक इसी दौरान एक कुत्ता बीच में आ जाता है.
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ब्रेक-अप, कोई लड़ाई नहीं' इसके साथ ही उन्होंने इस 6 सेकेंड के वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक मैदान में कुछ भेड़ें नजर आ रही हैं. इन्हीं में से दो भेड़ें आपस में लड़ना शुरू कर देती हैं. जैसे ही दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आकर एक बार भिड़ती हैं, तुरंत बीच में एक कुत्ता आ जाता है.
कुत्ते की एंट्री होते ही वह सामने वाली एक भेड़ को खदेड़कर पीछे कर देता है, तो दूसरी वाली भेड़ अपने आप ही पीछे हट जाती है. इस प्रकार झगड़ा शांत हो जाता है.
कुत्ते की क्यूट हरकत देख हर कोई हंस रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...