Advertisement

ट्रेंडिंग

बॉक्स में कैश भरकर जमीन में गाड़ा, फिर सोशल मीडिया पर बताया

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया के कई लोगों को पिछले एक साल से भी अधिक समय से घरों के भीतर रहने के लिए मजबूर किया है. हालांकि अमेरिका में दो दोस्त ऐसे हैं जो परेशान हो चुके लोगों की जिंदगी में खुशियां भरने का प्लान कर चुके हैं और इसके लिए उन्होंने एक बेहद दिलचस्प आइडिया चुना है. (फोटो क्रेडिट: david cline)

  • 2/8

जॉन मैक्सिम और डेविड क्लीन नाम के दो दोस्तों ने पिछले साल एक ट्रेजर हंट यानि खजाने की खोज जैसा एक इवेंट शुरू किया था. इन लोगों ने अपने 5000 डॉलर्स को उटाह की पहाड़ियों में छिपा दिया था और लोगों को कहा था कि जो भी इन पैसों को ढूंढ निकालेगा, वो इन पैसों का विजेता हो जाएगा. (फोटो क्रेडिट: david cline)

  • 3/8

जॉन और डेविड का मकसद खजाने की खोज के इस इवेंट के सहारे कोविड के दौर में परेशानी झेल चुके लोगों के लिए एक फन इवेंट तैयार करना था. हालांकि जॉन और डेविड के इस खजाने को महज चार दिनों में ही खोज निकाला गया था. इस ट्रेजर हंट के बाद जॉन और डेविड अपने दूसरे हंट के लिए तैयार हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
  • 4/8

इस बार उन्होंने 10 हजार डॉलर्स को जमीन के अंदर गाड़ा हुआ है. फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में डेविड ने कहा हमने एहसास किया था कि कोविड के चलते लोग काफी निराश और हताश महसूस कर रहे थे क्योंकि सभी लोग पिछले कई महीनों से इस महामारी के चलते घर के भीतर समय बिताने के लिए मजबूर थे.(फोटो क्रेडिट: david cline)

  • 5/8

उन्होंने आगे कहा कि उस दौरान हमने सोचा था कि ऐसा कौन सा तरीका हो सकता है जिसके सहारे हम लोगों को सुरक्षित और दिलचस्प तरीके के सहारे घर से बाहर निकलने में मदद कर सकते हैं? इसके बाद ही हमारे दिमाग में ट्रेजर हंट का आइडिया आया था हालांकि हमें पता नहीं था कि लोगों की क्या प्रतिक्रिया होगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

  • 6/8

ये दोनों दोस्त मिलकर हर शुक्रवार को सोशल मीडिया के सहारे इस खजाने की खोज के लिए कोई सुराग देते हैं. डेविड का कहना है कि इस खजाने की खोज के लिए अब तक हजार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
  • 7/8

उन्होंने कहा कि सिर्फ उटाह ही नहीं बल्कि अलास्का और हवाई से भी लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं. मुझे लगता है कि खजाने की खोज जैसे इवेंट्स कई मायनों में लोगों को रोमांच देते हैं और ये कई स्तर पर लोगों को बांधने का काम करते हैं.(फोटो क्रेडिट: david cline)

  • 8/8

डेविड ने कहा कि कोई भी इंसान किसी भी तरह की विचारधारा का हो सकता है और उसकी कैसी भी सोच हो सकती है लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो लोगों को साथ रखती हैं और मुझे लगता है कि ट्रेजर हंट उनमें से एक है इसलिए शायद सबको ट्रेजर हंट जैसी चीजें पसंद है.(फोटो क्रेडिट: david cline)

Advertisement
Advertisement