सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो मिल जाते हैं जो ना सिर्फ आपको गुदगुदाते हैं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा से भी भर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो बूढ़ी महिलाएं पुराने हिन्दी गीत 'पिया तू अब तो आ जा' पर बिना कोई परवाह किए अपने धुन में नाच रही हैं. इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है.
इस 15 सेकेंड के वीडियो को @peechetodekho नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दो बूढ़ी महिलाएं आशा भोंसले के साल 1971 में गाए हिट गाने 'पिया तू अब तो आ जा' पर डांस कर रही हैं.
इन दो बूढ़ी महिला को डांस करता देख एक वृद्ध भी वहां आ जाता है और वो भी इनके साथ नाचने लगता है. वीडियो में दोनों महिलाएं वही डांस स्टेप करती नजर आती हैं जो फिल्म में अभिनेत्री ने किए हैं. उनके जोश की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है कि यह बेहद ही प्यारा है. इसी वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है जबकि हजारों लोगों ने इसे शेयर और लाइक किया है.
जिस गाने 'पिया तू अब तो आ जा' पर ये दो महिलाएं डांस कर रही हैं उसे संगीतकार आरडी बर्मन ने कंपोज किया था और इस गाने पर हेलन ने डांस किया था. यह गाना फिल्म कारवां का है जिसमें जीतेंद्र और आशा पारेख लीड रोल में थीं.