Advertisement

ट्रेंडिंग

वायरल हो रहा इस रहस्यमय जीव का वीडियो, लोगों ने की एलियन से तुलना

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • 1/6

दुनिया में कई तरह के रहस्यमय जीव देखने को मिलते हैं जो अपनेआप में काफी अनोखे होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक रहस्यमय जीव दिखाई दे रहा है. इस रहस्यमय जीव के वायरल हो रहे वीडियो ने बड़े पैमाने पर लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. यही नहीं कई लोगों ने इसकी तुलना एलियन से की है.

  • 2/6

इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कई लोगों को तो यहां तक कह दिया कि मार्वल में फिल्माया गया खलनायक एलियन वेनम इस ग्रह पर उतरा है. ये वीडियो 2 हफ्ते पहले अपलोड किया गया था. उसके बाद से ही कई लोगों की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया आने का सिलसिला बना हुआ है.

  • 3/6

ये वीडियो ट्विटर यूजर @sunnyarkade ने अपलोड किया है. इस अनोखे कीड़े जैसे जीव का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने सवाल किया है कि कोई भी जानता है कि यह क्या है? आप नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देख सकते हैं: देखें वायरल वीडियो

Advertisement
  • 4/6

इस वीडियो के सामने आने के बाद, कई ट्विटर यूजर्स ने स्पाइडर मैन 3 और वेनम मूवीज में दिखाए गए एलियन सिंबोट के जीव की समानता पर आश्चर्य जताया है. 14 सेकंड के इस वीडियो में एक चट्टान पर अजीब काले जीव को दिखाया गया है. वीडियो बनाने वाला युवक ने एक ब्लेड का इस्तेमाल करके इस केंचुए के समूह जैसे दिखने वाले प्राणी को अलग करने की कोशिश की.

  • 5/6

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 19.5 मिलियन बार देखा गया है और हजारों लोग उत्सुकता के साथ टिप्पणियां/कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इस पोस्ट के जवाब के रूप में एलियन वेनम के जीआईएफ को भी साझा किया है. उनका कहना है कि ये प्राणी एलियन भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'स्पष्ट रूप से यह वेनम है. हम सब पहले से ही बहुत कुछ झेल रहे हैं, हमें एलियन सिंबियोट्स की भी जरूरत नहीं है.'

  • 6/6

सीबीआर के मुताबिक, ये जीव वास्तव में एक बूटीक कीड़ा (Bootlace warm) है. ये दुनिया के सबसे लंबे जानवरों में से एक है. ये जीव लंबाई में 180 फीट तक बढ़ सकता है. यह कीड़ा एक जहरीले बलगम को स्रावित करता है जो उकसाए जाने पर उसके शिकारियों को पैरालाइज तक कर सकता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement