Advertisement

ट्रेंडिंग

जेल में कैदियों ने बनाया TikTok वीडियो, फेसबुक पर क‍िया वायरल

सुरेश फौजदार
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/5

ज‍िस जेल पर‍िसर में क‍िसी भी चीज का अंदर ले जाना मना होता है वहां हत्या की सजा काट रहे कैदी TikTok वीड‍ियो बनाकर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर रहे हैं. यह सनसनीखेज मामला राजस्थान के भरतपुर ज‍िले का है.

  • 2/5

भरतपुर में स्थित सेंट्रल जेल सेवर में बंद कैदी अपने अन्य दोस्त कैदियों के साथ होली के अवसर पर 9 मार्च को टिकटॉक वीडियो शूट करते हैं और फिर इसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर देते हैं.   

  • 3/5

सेंट्रल जेल सेवर में हत्या के मामले में सजा काट रहे हिमांशु सोलंकी जेल के अंदर होली के दिन अपने मोबाइल से अपने अन्य कैदी दोस्तों के साथ टिकटॉक वीडिया बनाता है और फिर उसे अपने सोशल पेज पर वायरल कर देता है. साथ ही पेज पर शेयर करते समय वह लिखता है क‍ि वह यह वीडियो अपने सेवर जेल से ही शेयर कर रहा है.

Advertisement
  • 4/5

हालांकि सेंट्रल जेल सेवर में पहले भी कई बार कैदियों के पास रेड के दौरान मोबाइल जब्त किये गए थे. साथ ही उनके कब्जे से नशीली चीज भी जब्त की गई थीं. इसके बाद जेल प्रशासन जेल के अंदर कैदियों की सघन तलाशी का दावा भी किया मगर फिर भी कैदी जेल के अंदर से ही मोबाइल चलाकर अपने वीडियो वायरल कर देते हैं .

  • 5/5

सेंट्रल जेल सेवर के अधीक्षक सुधीर प्रताप पूनिया ने कहा क‍ि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उनका कहना है कि पहले यह जांच का विषय है कि वायरल वीडियो जेल के अंदर से ही बनाये गए हैं या अन्य जगह से बनाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement