Advertisement

ट्रेंडिंग

UK: स्कूल में शॉर्ट स्कर्ट पहनने से मना कर चुकी ये लड़की, मैनेजमेंट ने दी एक्शन लेने की धमकी

aajtak.in
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • 1/5

दुनिया के कई स्कूलों में जहां लड़कियों को शॉर्ट स्कर्ट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है वही सिहम हामुद नाम की 12 साल की लड़की को इसलिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसकी स्कर्ट की लंबाई बहुत ज्यादा है. सिहम पिछले कई सालों से लंबी स्कर्ट पहन रही है लेकिन पिछले महीने से नियमों में आए बदलाव के कारण सिहम को दिक्कतें आ रही हैं. (फोटो साभार: इदरिस हामुद)

  • 2/5

सिहम के पिता इदरिस हामुद का कहना है कि सिहाम को दिसंबर के महीने में हर रोज स्कूल से घर भेजा गया ताकि वो अपनी स्कर्ट को बदलकर सही यूनिफॉर्म वाली स्कर्ट के साथ स्कूल पहुंचे लेकिन सिहम ने हर बार इसका विरोध किया. ये स्कूल यूके के मिडिलसेक्स में मौजूद है. स्कूल के प्रशासन ने सिहम के पेरेंट्स इदरिस और उनकी पत्नी सलमा पर एक्शन लेने की धमकी दी है. 

  • 3/5

सिहम फिलहाल कोरोना लॉकडाउन के चलते घर पर ही पढ़ाई कर रही है. सिहम का कहना है कि मेरी आस्था के चलते वे मुझे बुली कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें मेरी स्कूल यूनिफॉर्म पहनने देना चाहिए. मुझे स्कूल जाना पसंद है. वे मुझे मेरे धर्म के चलते अपना नहीं रहे है जो कि गलत है. इस सब के चलते मेरा स्कूल का एक महीना खराब हो चुका है. 

Advertisement
  • 4/5

सिहम के पिता इदरिस एथलेटिक्स कोच हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को उसकी धार्मिक आस्था के चलते एजुकेशन से महरूम किया जा रहा है. सिहम बस अपने स्कूल के बाकी बच्चों से कुछ सेंटीमीटर लंबी स्कर्ट पहनना चाहती है और मुझे समझ नहीं आता कि इसे लेकर स्कूल के लोगों को क्या समस्या है.

  • 5/5

इदरिस ने आगे कहा कि मेरी बेटी को स्कूल वालों ने शॉर्ट स्कर्ट पहनने के लिए घर भेजा गया था और फिर उसे वापस स्कूल बुलाया गया था लेकिन वो अपनी आस्था को एक घंटे में कैसे छोड़ सकती है? पिछले एक महीने से सिहम के स्कूल  ना जाने के चलते स्कूल अब हमारे खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दे रहा है लेकिन मैं उसे लंबी स्कर्ट पहनने के लिए दबाव नहीं डाल रहा हूं, ये मेरी बेटी का खुद का फैसला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement