पुड्डूचेरी की गवर्नर और पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी ने एक ट्वीट किया जिसमें दावा किया गया था कि सूर्य से लगातार ओम की आवाज आती है. जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गईं. बात यहीं खत्म नहीं होती. ऐसा नहीं है कि सूर्य की आवाज नहीं होती. होती है. सूर्य से भी आवाज आती है. Aajtak.in लाया है आपके लिए सूर्य की असली आवाज. आइए सुनते हैं सूर्य की असली आवाज...आखिरी स्लाइड में.
सूर्य से आवाज आती है, ये सच है
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के वैज्ञानिकों ने सूर्य की आवाज को रिकॉर्ड किया है. सूर्य से आवाज आती है और यह सच भी है. आइए जानते हैं सूर्य की असली आवाज कैसी होती है.
20 साल लग गए सूर्य की आवाज रिकॉर्ड करने में
नासा के सोलर एंड हेलियोस्फेयरिक ऑब्जरवेटरी (SOHO) के वैज्ञानिकों ने 20 साल लगातार मेहनत करने के बाद यह आवाज रिकॉर्ड की थी. यह सूर्य की चाल में हो रहे बदलावों और उनमें से निकलने वाली सौर लहरों (Solar Flares) और विस्फोट की वजह से आती है.
सूर्य से लगातार निकलती रहती है आवाज
सूर्य से लगातार आवाज निकलती रहती है. इस आवाज को आप खुले कान से सुन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बेहद ध्यान से सूरज के इतनी करीब तो जाना ही होगा, जितने में आप जलकर खाक न हो जाएं. नासा के वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगर आप सूर्य की सतह पर बह रहे लावे और आग की लहरों को देख सकते हैं तो आप उनसे निकलने वाली आवाज सुन सकते हैं.
वैज्ञानिक ने बताया कैसी है सूर्य की आवाज
नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के हेलियोफीजिक्स साइंस डिविजन के एसोसिएट डायरेक्टर एलेक्स यंग ने सूर्य की आवाज के बारे में नीचे दिए गए स्लाइड में बताया है. एलेक्स यंग बताते हैं कि सूर्य से आती है हमिंग (Humming) की आवाज.
इस स्लाइड में सुनिए सूर्य की आवाज
यहां सुनिए नासा के वैज्ञानिकों द्वारा रिकॉर्ड की गई सूर्य की आवाज...