Advertisement

ट्रेंडिंग

सीढ़ियों से गिर बुरी तरह घायल हुआ ये बॉडीबिल्डर, Amazon एलेक्सा ने यूं बचाई जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/5

40 साल के एक ब्रिटिश बॉडीबिल्डर को एमेजॉन एलेक्सा के सहारे एक नई जिंदगी मिली है. ये शख्स रात को अपने कुत्ते को बाहर ले जाने के लिए उठा था और अचानक सीढ़ियों से गिर गया था और वो इस हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था. इस हादसे में इस शख्स की नसें फट गई थी जिसके चलते उसके खून का प्रवाह ब्लॉक हो गया था और इसके चलते ये व्यक्ति एक्यूट कंपार्टमेंट सिंड्रोम जैसी जानलेवा कंडीशन से जूझने लगा था. (फोटो साभार: Dante Mcnulty इंस्टाग्राम)  

  • 2/5

इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर में रहने वाले दान्ते मैक्नल्टी एक टेलीकॉम इंजीनियर हैं और जब वे सीढ़ियों से गिरे तो बेहोश हो गए. पांच घंटे बाद जब वे उठे तो वे अपने पैर फील ही नहीं कर पा रहे थे. उन्हें ऐसा लगा कि उनके पैरों को लकवा मार गया है. दान्ते के घर में उस समय कोई नहीं था और उसका फोन भी पहुंच से बहुत दूर था. ऐसे में इस व्यक्ति के पास एक ही ऑप्शन था कि वो वर्चुएल असिस्टेंट एलेक्सा से मदद ले. सौभाग्य से उस समय घर पर वाई-फाई चल रहा था और एलेक्सा दान्ते के रेंज में भी थी. (फोटो साभार: Dante Mcnulty इंस्टाग्राम) 

  • 3/5

इस शख्स ने एलेक्सा से अपने दोस्त के पास फोन लगवाया और फिर दान्ते के दोस्त ने 999 पर फोन मिलाया. इसके बाद अस्पताल की एक टीम दान्ते के पास पहुंची. डॉक्टर्स ने उनके हालातों को देखते हुए तुरंत सर्जरी की बात कही थी. इस सर्जरी के दौरान ये शख्स काफी घबराया हुआ था क्योंकि उसके हालातों को देखते हुए दान्ते से साइन भी कराए गए थे कि अगर उन्हें बचाने के लिए उनके पैरों को काटने की जरूरत पड़ी तो उनकी परमिशन की जरूरत पड़ेगी.(फोटो साभार: Dante Mcnulty इंस्टाग्राम) 

Advertisement
  • 4/5

इस डिस्क्लेमर को साइन करते वक्त दान्ते काफी ज्यादा नर्वस भी थे.  डॉक्टर्स ने इस शख्स के हालातों को देखते हुए फौरन सर्जरी करनी होगी क्योंकि अगर एक्यूट कंडीशन के चलते जल्द पैरों से दबाव नहीं हटाया गया तो उनकी मौत भी हो सकती है. एक महीना अस्पताल में बिताने के बाद दान्ते को घर भेजा गया था. 

  • 5/5

फिलहाल दान्ते काम नहीं कर रहे हैं और घर पर ही इस हादसे के बाद रिकवर हो रहे हैं. वे इसके अलावा फिजियोथेरेपी भी करा रहे हैं. उन्होंने अपने आपको फंड करने के लिए एक पेज का भी निर्माण किया है. उन्होंने इस मामले में अपने दोस्त और डॉक्टर्स के अलावा एलेक्सा को शुक्रिया अदा किया है क्योंकि अगर एलेक्सा नहीं होती तो उनका बचना काफी मुश्किल था. (फोटो साभार: Dante Mcnulty इंस्टाग्राम) 
 

Advertisement
Advertisement