Advertisement

ट्रेंडिंग

समुद्र में डूबे जहाज में रखी थी लिमिटेड एडिशन बीयर, चोर निकाल ले गए 1000 बोतलें

aajtak.in
  • ब्यूनस आयर्स,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/6

चोरी और शराब. जिसे इसकी आदत लग जाए वो आसानी से नहीं छूटती. अगर चोर शराब चुराने समुद्र में गोता लगा दें तो इसे आप क्या कहेंगे. हुआ यूं कि अर्जेंटीना के तट के पास समुद्र के अंदर लिमिटेड एडिशन बीयर रखी गई थी. ताकि उसे कुछ सालों के बाद निकाला जाए और अच्छी कीमत पर बेचा जाए. लेकिन जितनी बोतलें रखी थीं, उनमें से 1000 पाइंट बीयर चोर चुरा ले गए. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 2/6

आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी अर्जेंटीना की तीन स्थानीय बीयर कंपनिया हेलर, ला पालोमा और बॉम ने मिलकर पिछले साल कुछ गोताखोरों की मदद से बीयर की बोतलें समुद्र में रखवाई थीं. ये बोतलें एक पुराने डूबे हुए सोवियत जहाज क्रोनोमीटर के बीच रखी गई थीं. मकसद था कि कई सालों तक इन्हें ऐसा रखकर फिर निकाला जाएगा. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 3/6

हेलर कंपनी के मालिक एडुआर्डो रिकॉर्डो को सुनाई पड़ा कि दुनिया में ये आइडिया कई जगहों पर लागू है. तो उन्होंने सोचा कि हमारा आइडिया फेल हो जाएगा. फैसला लिया गया कि बीयर की बोतलें बाहर निकाली जाएं. उन्हें अलग तरीके से ब्लेंड किया जाए. इसके बाद उन्हें वापस पैक करके समुद्र में उसी जगह डाल दिया जाए. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
  • 4/6

जब हेलर कंपनी के लिए गोताखोर बीयर निकालने समुद्र के अंदर गए तो उन्होंने देखा कि 131 गैलन बीयर लापता है. इस टीम में एक उस समय का गोताखोर भी शामिल था, जिसने पिछले साल नवंबर में ये बोतलें समुद्र में डाली थीं. बीयर की बोतलें गायब देख वो रोने लगा. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 5/6

गोताखोरों ने अदांजा लगाया कि ये दो या तीन लोगों की टीम का काम है. ये लोग बीयर के बारे में जानते रहे होंगे. तभी जहाज की गहराई में 20 मीटर नीचे रखी बोतलों को उठाकर ले गए. तीनों बीयर कंपनियों के मालिक इन बोतलों को बेचकर जो पैसा कमाने वाले थे, उनका उपयोग म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस को दान करने वाले थे. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

  • 6/6

तीनों कंपनियों को एक बार लगा कि इस बार जो गोताखोर गए थे, उनमें से ही किसी ने बोतलें चुरा ली होंगी. लेकिन पुलिस जांच में कुछ नहीं निकला. अब पुलिस ये पता कर रही है कि आखिरकार इतनी सारी बीयर कैसे और कहां ले गए चोर. इसके लिए पुलिस लगातार आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement