Advertisement

ट्रेंडिंग

चोरी करने पहुंचा चोर, पता चला कर्नल का है घर तो जागी 'देशभक्ति'

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • 1/7

केरल में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा और लेकिन जब उसे पता लगा कि जिस घर में वह चोरी करने आया है वह एक कर्नल का घर है तो उसके अंदर की देशभक्ति जाग गई.

  • 2/7

मामला केरल के तिरुवनकुलम का है, यहां चोर एक घर में चोरी करने घुसा तो उसे पता चला कि यह घर आर्मी के एक रिटार्यड कर्नल का घर है, पहले तो उसने 1500 रुपये चुराए, इसके बाद उसने कर्नल के वार्डरोब से एक शराब की बोतल ली फिर उसने दीवार पर जो लिखा वह वायरल हो गया.

  • 3/7

दरअसल, उसने दीवार पर माफीनामा लिख दिया. पहले उसने बाइबिल की कुछ लाइनें लिखीं इसके बाद लिखा कि मुझे मालूम नहीं था कि यह घर सेना के अधिकारी का है, वरना मैं यहां चोरी के लिए नहीं आता. सैनिक टोपी देखने के बाद मुझे इस बात का पता चला. कृपया मुझे माफ कर दीजिए. (Photo: Social Media)

Advertisement
  • 4/7

चोर ने आगे लिखा कि मैंने बाइबिल में लिखे सातवें आदेश का उल्लंघन किया है, आप नरक तक मेरा पीछा करेंगे. इतना सब लिखने के बाद चोर वहां से चला गया.

  • 5/7

साथ में चोर ने कर्नल के घर पर उस बैग को भी छोड़ दिया जिसमें उसने एक टायर की दुकान के दस्तावेज थे, जो शायद उसने पहले से ही चुराए थे. इस बैग के साथ भी चोर ने एक नोट लिखा जिसमें उसने कहा कि इसे दुकान के मालिक को लौटा  दिया जाए.

  • 6/7

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड कर्नल दो महीने के लिए पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं. सुबह जब नौकर घर की सफाई करने के लिए पहुंचा तो उसने दीवार पर माफीनामा देखा और पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement
  • 7/7

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि चोर ने भटकाने के लिए इतना सब किया है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है 

(सभी तस्वीर- प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement