Advertisement

ट्रेंडिंग

2 घंटे हलक में अटकी रही सांस, बर्फीली पहाड़ी पर लटका रहा युवक

aajtak.in
  • 21 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/6

कभी-कभी एडवेंचर स्पोर्ट बेहद रिस्की हो जाता है. ऐसा ही हुआ एक स्नोबोर्डर के साथ कनाडा में जब वह एक पहाड़ी से गिरा और बीच में फंस गया. करीब दो घंटे तक यह युवक बर्फीली पहाड़ी से चिपक कर लटका रहा. इसके बाद इसे बचाया गया. (फोटोः ओलिवर रॉय)

  • 2/6

ये घटना है कनाडा के व्हिसलर ब्लैककॉम्ब स्की रिजॉर्ट की. रिजॉर्ट के स्पैंकी लैडर एरिया की एक सीधी खड़ी पहाड़ी से यह स्नोबोर्डर गिरा और एक पत्थर पर जाकर अटक गया. नीचे गहरी खाई थीं. जरा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो वह सैकड़ों फीट नीचे खाई में गिरता. (फोटोः ओलिवर रॉय)

  • 3/6

स्की इंस्ट्रक्टर ओलिवर रॉय जो इस रिजॉर्ट पर लोगों को स्की करना सीखाते हैं, उन्होंने ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. ओलिवर ने बताया कि मैंने ही वीडियो बनाया और उसकी मदद के लिए लोगों को बुलाया. (फोटोः ओलिवर रॉय)

Advertisement
  • 4/6

ओलिवर ने बताया कि मैं ब्लैककॉम्ब में लोगों को ट्रेनिंग देकर निकल रहा था कि मुझे एक कोने से चिल्लाने की आवाज आई. ध्यान से देखा तो पता चला कि एक युवक आधी पहाड़ी पर अटका हुआ था. (फोटोः ओलिवर रॉय)

  • 5/6

इसके बाद और लोग भी जमा हुए. सबने मिलकर उसे उतारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद मैंने एरिया पेट्रोलर्स को बुलाया ताकि दो घंटे से फंसे उस आदमी की मदद की जा सके. (फोटोः ओलिवर रॉय)

  • 6/6

इसके बाद 7 एरिया पेट्रोलर्स रस्सी लेकर आए. फिर पहाड़ी पर फंसे उस आदमी को उन्होंने ऊपर खींचा. बाद में पता चला कि वह आदमी शाम को कस्बे में अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहा था. उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई थी. (फोटोः ओलिवर रॉय)

Advertisement
Advertisement
Advertisement