हैदराबाद में वेटनरी 'डॉक्टर दिशा' से गैंग रेप के बाद हत्या के एक अभियुक्त के बारे में हैरान कर देने वाले कुछ नए खुलासे सामने आए हैं. दिशा के साथ 27 नवंबर को हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिला दिया. दिशा का पूरी तरह जला हुआ शव हैदराबाद-बेंगलुरू हाइवे पर एक पुल के पास मिला था.
इस वारदात में पुलिस ने एक ट्रक ड्राईवर, क्लीनर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. 6 दिसंबर की रात को जब इन चारों अभियुक्तों को अपराध का सीन रीक्रिएट करने के लिए मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया तो अभियुक्तों ने पुलिस से दो हथियार छीन कर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों अभियुक्त मारे गए.
जांच से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बताया कि वारदात का मुख्य अभियुक्त और ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ़ और क्लीनर चिन्नाकेशवालु ने पुलिस रिमांड के दौरान कम से कम ऐसे ही 9 और अपराध करने की बात कबूली. ये सभी अपराध तेलंगाना और सीमावर्ती कर्नाटक के हाईवे पर किए गए.
आरिफ और चिन्नाकेशवालु ने कथित तौर पर कबूल किया कि उन्होंने दिशा की ही तरह पहले भी तेलंगाना जिले के रंगारेड्डी, सांगारेड्डी और महबूबनगर पीड़ितों की रेप के बाद हत्या की और शवों को जला दिया. ऐसे ही अपराध कर्नाटक के जिलों में भी किए.
अभियुक्त ट्रक पर कर्नाटक से हैदाबाद सामान लाते थे. दिशा की हत्या से पहले भी वो कर्नाटक के कोप्पल जिले के गंगावती से हैदराबाद ईंट लेकर आ रहे थे. टोल प्लाजा के पास आरिफ ने दिशा को देखा और चिन्नाकेशावालु, नवीन और ट्रक क्लीनर शिवा के साथ दिशा को अगवा कर गैंग रेप की साज़िश रची.
जांचकर्ताओं का मानना है कि अभियुक्त कम से कम 15 और ऐसे ही अपराधों में शामिल रहे. ऐसे में उन सभी मामलों की जांच की जा रही है जहां महिलाओं के जले हुए शव हाईवे के पास मिले. साइबराबाद पुलिस की टीम रायचूर, कुलबर्गी और कोप्पल जिलों में कैम्प कर ऐसे मामलों की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. पुलिस टीम अभियुक्तों के कबूलनामे और मोबाइल लोकेशन का मेल करेगी जहां जहां ऐसी वारदात रिपोर्ट हुईं.
साइबराबाद पुलिस से जब अभियुक्तों की आपराधिक हिस्ट्री के बारे में पूछा गया तो उसका जवाब था कि जांच जारी है और जैसे ही कोई और घटनाक्रम के बारे में पता चलेगा, उसके बारे में सूचना दी जाएगी.
इससे पहले साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने साफ किया था कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अभियुक्तों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक कर रही है.