अगर आपके बच्चे भी लॉलीपॉप और कैंडी खाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इन दिनों इन दिनों कुछ जगहों पर इनमें टेल्कम पाउडर मिलाया जा रहा है. जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. ऐसी ही एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ इंदौर में हुआ है जहां लॉलीपॉप और कैंडी में धड़ल्ले से टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल किया जा रहा था.
मिलावट के इस काले कारोबार की वजह से ऐसी फैक्ट्रियों के मालिक तो मुनाफा कमा रहे हैं लेकिन आपके बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है. इंदौर में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने पालदा में केएस इंडस्ट्रीज के कारखाने पर छापेमारी कर बच्चों के मनपसंद लॉलीपॉप और कैंडी में टेल्कम पाउडर की मिलावट का खुलासा किया. इसके बाद फैक्ट्री से 4 हज़ार 200 किलो लॉलीपॉप और 5 हज़ार 600 किलो कैंडी को खाद्य विभाग ने जब्त कर लिया.
इस मामले को लेकर इंदौर के अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने बताया की छापेमारी के दौरान एक बोरे में सफेद रंग का पाउडर मिला. जांचने के बाद पता चला की वह टेल्कम पाउडर है जो लॉलीपॉप और कैंडी में मिलाया जाता है. उन्होंने बताया कि कारखाने में लेबलिंग के नियमों का भी उल्लंघन पाया गया है. फैक्ट्री में टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा था ताकि लॉलीपॉप और कैंडी प्लेट पर न चिपके.
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था और बेहद गंदगी के बीच कैंडी और लॉलीपॉप का उत्पादन किया जा रहा था.
बता दें कि केएस इंडस्ट्रीज के मालिक अनिल अग्रवाल और विजय सबनानी हैं. इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. इन दिनों इंदौर में खाद्य विभाग की टीम मिलावट और अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत इंदौर में बीते दिनों एक अवैध फैक्ट्री को तोड़ा भी गया था.