बेंगलुरू में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक महिला के घर में आधी रात को कंडोम के पैकेट फेंकने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं उसने महिला के दरवाजे को आधी रात को खटखटाया. (DemoPic)
दरअसल, पुत्तेनहाली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के मुताबिक शख्स रात दो बजे महिला के घर का दरवाजा जोर से पीटने लगा.
शिकायत के मुताबिक पहले शख्स ने घर का दरवाजा खटखटाया. जब दरवाज़ा नहीं खुला तो उसने किसी तरह एक खिड़की खोल ली और लाइट जला दी. उसने कई बार लाइट जलाई-बुझाई. इससे महिला दहशत में आ गई.
महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो वो खिड़की से कंडोम के पैकेट घर के अंदर फेंक कर भाग गया.
इसके बाद महिला ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से भाग गया. लेकिन महिला ने सुबह देखा तो हॉल में कंडोम के पैकेट गिरे हुए मिले.
महिला को एहसास हुआ कि अज्ञात शख्स ना सिर्फ खिड़की खोलने में कामयाब रहा था बल्कि उसने वहीं से कंडोम पैकेट भी घर के अंदर डाल दिए.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपी की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
महिला द्वारा रिपोर्ट में दी गई शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि उसने बार-बार दरवाजा खटखटाया, और ऐसा नहीं किए जाने पर उसने यह बदसलूकी की है.
हालांकि महिला रात में नहीं देख सकी थी कि कंडोम के पैकेट वह फेंक गया है, क्योंकि रात में महिला ने दरवाजा नहीं खोला था. महिला ने यह सब तब देखा जब सुबह वह सोकर उठी.
इसके बाद उसने तत्काल पुलिस को यह सूचना दी. पुलिस ने शिकायत लिख ली है शख्स की तलाश में जुट गई है. हालांकि पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है और आगे भी पूछताछ कर सकती है.
(All File Photos: Representative)