श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के महाराजा जेल में कोरोना को लेकर गार्डों से झड़प में 8 कैदियों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा बुरी तरह घायल हो गए. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि देश की भीड़-भाड़ वाली जेलों में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर कैदी विरोध कर रहे थे और उसी दौरान गार्डों से उनकी झड़प हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक गार्डों के साथ झड़प में कम से कम आठ कैदियों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए. श्रीलंका में पिछले महीने कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. देश भर की भीड़भाड़ वाले जेलों में हजारों नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. (तस्वीर- रॉयटर्स)
कैदी हाल के सप्ताह में कोरोना वायरस टेस्ट में वृद्धि और संक्रमित कैदियों के लिए अलग सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे थे. राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित महाराजा जेल में ताजा संघर्ष रविवार को शुरू हुआ जब कुछ कैदियों ने कोविद -19 वायरस से संक्रमित कैदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. (तस्वीर- रॉयटर्स)
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी अजीत रोहाना ने कहा, हम निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन ज्यादातर मौतें बंदूक की गोली लगने से हुई है. गार्डों की मदद और जेल में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सैकड़ों अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. (फाइल फोटो)
रैगामा अस्पताल के निदेशक शेल्टन परेरा ने कहा, "महाराजा जेल की झड़प में घायल हुए अधिकांश कैदियों की हालत गंभीर है. जेल में कैदियों का इलाज चल रहा था." जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के नए आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में अबतक 22,988 कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि अबतक 109 लोगों की मौत हुई है. (तस्वीर- रॉयटर्स)