Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना ने कर दिया दाऊद का काम तमाम?, ट्विटर पर मीम्स बेलगाम

aajtak.in
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है लेकिन अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है.

  • 2/7

बीते कई घंटों से कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है.

  • 3/7

दाऊद की मौत से जुड़े दावे के बाद ट्विटर पर #Dawood ट्रेंड कर रहा है. कुछ लोग इसे अच्छी खबर बता रहे हैं तो कुछ लोग इस पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

हालांकि कुछ ट्विटर यूजर इस खबर को पहले की तरह गलत भी ठहरा रहे हैं जबकि कुछ लोग इसे सच बता रहे हैं. कुछ यूजर्स मीडिया के इस अपुष्ट खबर पर सवाल भी उठा रहे हैं. दाऊद से जुड़ी ऐसी किसी जानकारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

  • 5/7

बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई में साल 1993 में हुए सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड था. सिलसिलेवार  बम धमाकों में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे.

  • 6/7

भारत में मोस्ट वांटेड घोषित किए जाने के बाद दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में जाकर शरण ले ली थी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के डर से उसे पाकिस्तान सेना ने अपनी संरक्षण में रखा है. कराची में रह रहे दाऊद इब्राहिम को वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना सुरक्षा देती है. हालांकि पाकिस्तान सरकार सार्वजनिक तौर पर उसके वहां होने से इनकार करती रही है.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि दुनिया के दूसरे देशों की तरह पाकिस्तान भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है. पाकिस्तान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 89 हजार 249 तक पहुंच चुकी है जबकि इस महामारी से वहां अब तक 1838 लोगों की मौत हो गई है. शायद यही वजह है कि दाऊद इब्राहिम के भी कोरोना वायरस से मारे जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement