दक्षिण अफ्रीका के थेंबू राजा को महल में कुल्हाड़ी लेकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर आरोप है कि वे अपने बेटे को कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़े थे. वे नेल्सन मंडेला के भतीजे भी हैं.
(Photos: Reuters/Getty/Twitter)
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक थेंबू किंग बुयेलेखाया
दालिंदयेबो शुक्रवार की सुबह वो कुल्हाड़ी लेकर थेंबू रॉयल पैलेस में घुसे.
वो अपने बेटे की तलाश में थे, हालांकि बेटा वहां से पहले ही फरार हो गया था.
दरअसल,
दालिंदयेबो पिछले साल दिसंबर में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. और उनके जेल
में रहने के दौरान ही उनके बेटे को कार्यवाहक राजा घोषित कर दिया गया था,
इसी के चलते वे काफी नाराज बताए जा रहे थे.
शाही प्रवक्ता ने एक
बयान में बताया कि बेटे ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई. लेकिन इस दौरान
उनकी पत्नी जख्मी हो गईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां
उनका इलाज चल रहा है.
यह है पूरी कहानी:
नेल्सन मंडेला के भतीजे
बुयेलेखाया दालिंदयेबो को अपहरण, उत्पीड़न और आगजनी की घटना में दोषी पाया
गया था. इसके बाद 2015 में उन्हें 12 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि
पिछले दिसंबर से वे पैरोल पर बाहर आ गए थे, यानी वे सिर्फ चार साल ही जेल
में रहे.
उनके जेल में रहने के दौरान ही उनके बेटे अजेनाथी
जेनेलिज्वे दालिंदयेबो को कार्यवाहक राजा घोषित कर दिया गया था. स्थानीय
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने शाही परिवार ने यह तय किया कि
अजेनाथी को कम से कम एक साल और इस पद पर बने रहना चाहिए. इसी के बाद से ही
दालिंदयेबो नाराज चल रहे थे.
पिछले दिसंबर में जब बुयेलेखाया जेल से बाहर आए तब से रॉयल फैमिली में तनाव का माहौल चल रहा है. हालात यहां तक पहुंच गई थीं कि उन्होंने अपने बेटे और कार्यवाहक राजा से भी मिलने से मना कर दिया था.
शाही प्रवक्ता के बयान के मुताबिक किंग बुयेलेखाया शुक्रवार को पैलेस में
घुसे, उनके हाथ में धारदार कुल्हाड़ी थी. खिड़की तोड़कर वे मुख्य महल तक
पहुंच गए. इसके बाद महल में अफरातफरी मच गई. लोग शोर मचाने लगे.
किंग
बुयेलेखाया अपने बेटे और कार्यवाहक राजा को महल के अंदर खोज ही रहे थे तब
तक कार्यवाहक राजा को किसी ने सूचना दे दी और वे खिड़की से कूदकर भागने में
कामयाब रहे. इतना ही नहीं दूसरे लोग भी जान बचाकर इधर-उधर भाग गए.
इसके
बाद राजा ने प्रिंस के कमरे में तोड़फोड़ कर दी और कई गोपनीय दस्तावेजों
को बाहर कमरे से बाहर फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज भी वायरल
हुआ है.
बाद में किंग बुयेलेखाया महल के बाहर आकर खड़े हो गए और सिगरेट
पीने लगे. वे पुलिस को चुनौती भी दे रहे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी
तरह गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं बुयेलेखाया दालिंदयेबो:
56 वर्षीय
बुयेलेखाया उसी थेंबू समुदाय से आते हैं जिससे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व
राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला थे. बुयेलेखाया को 1990 के दशक में उत्पीड़न के
आरोपों का दोषी पाया गया था और साल 2015 में जेल भेजा गया था.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में सात आधिकारिक तौर पर घोषित शासक हैं जो अलग-अलग जातीय समूहों और समुदायों की अगुवाई करते हैं.
(Photos: Reuters/Getty/Twitter)