Advertisement

ट्रेंडिंग

ब्लॉगर ने सिंगापुर के पीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट, लगा 72,58,970 रु का जुर्माना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • 1/5

सिंगापुर के एक ब्लॉगर पर वहां के प्रधानमंत्री को बदनाम करने पर 1,00,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 72,58,970 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ब्लॉगर को बुधवार को आदेश दिया गया कि उसने जो प्रधानमंत्री को बदनाम किया उसके लिए उसे 1,00,000 डॉलर का हर्जाना अदा करना पड़ेगा. ब्लॉगर पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार और घोटाले से जोड़कर एक लेख शेयर किया था. (सभी तस्वीरें- Getty)

  • 2/5

ब्लॉगर पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसियन लूंग को लेकर मलेशिया में मनी-लॉन्ड्रिंग घोटाले से संबंधित लेख लिखकर उनके बारे में झूठे दावे फैलाने का आरोप लगाया गया था. इस फैसले के आलोचकों का कहना है कि यह मामला लोगों का मुंह बंद कराने और सोशल मीडिया पर सरकार के नियंत्रण करने की कोशिश का नया उदाहरण है.

  • 3/5

बता दें कि सिंगापुर के नेताओं ने अक्सर अपने आलोचकों को निशाने पर लेने के लिए अदालतों का रुख किया है, जिनमें राजनीतिक विरोधियों से लेकर विदेशी मीडिया आउटलेट्स तक शामिल हैं. वो मानते हैं कि उनकी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए इस तरह की कार्रवाई आवश्यक है. 
 

Advertisement
  • 4/5

इस मामले को लेकर वहां के हाई कोर्ट के न्यायाधीश एदित अब्दुल्ला ने ब्लॉगर के खिलाफ और प्रधानमंत्री के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद बतौर जुर्माना ली ब्लॉगर लीओंग को $ 99,000 ( $ 133,000) का भुगतान करने का आदेश दिया. ली ने 150,000 डॉलर के जुर्माने की की मांग की थी.

  • 5/5

कोर्ट के फैसले को लेकर लीओंग ने कहा, "मैं निश्चित रूप से निराश हूं, उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह आखिरी बार है जब कोई भी राजनेता आम नागरिकों पर मानहानि का मुकदमा करेगा." उन्होंने जनता से नुकसान की लागत को कवर करने के लिए दान देने की भी अपील की है. लीओंग के वकील लिम टीन ने फैसले को "गलत और पूरी तरह त्रुटिपूर्ण निर्णय" बताया.

Advertisement
Advertisement