Advertisement

ट्रेंडिंग

पांच साल जंगल में भटकती रही भेड़, 35 किलो ऊन निकालकर बचाई गई जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक भेड़ के शरीर से 35 किलो के करीब ऊन निकाला गया है. ऊन निकालने से पहले यह भेड़ एक ऊन का गोला बन चुकी थी. (Photo: Edgar's Mission Farm Sanctuary)

  • 2/6

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बराक नाम की यह भेड़ ऑस्‍ट्रेलिया के जंगलों में इधर-उधर भटक रही थी. जब लोगों ने उसे देखा तो वह बिल्कुल ऊन के गोले जैसी दिख थी. इस भेड़ को पकड़कर जब उसके रोएं काटे गए तो करीब 35 किलोग्राम ऊन निकला. (File Phots: Getty)

  • 3/6

दरअसल, यह भेड़ लोगों के एक समूह को विक्टोरियन स्टेट फॉरेस्ट में भटकती मिली थी. इस भेड़ का रेस्क्यू कर एनिमल रेस्क्यू सेंटर पर लाया गया. इसी सेंटर पर भेड़ के शरीर से ऊन को अलग किया गया. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें ऊन के हटने के बाद वह काफी अलग लग रही है. 

Advertisement
  • 4/6

माना जा रहा है कि यह भेड़ पिछले 5 साल से ऐसे ही भटक रही थी, जिससे उसके शरीर पर इतने रोएं जमा हो गए. मिशन फॉर्म सेंक्चुरी के संस्‍थापक पाम अहेर्न ने बताया कि विश्‍वास नहीं हो रहा था कि पूरे ऊन के नीचे एक जिंदा भेड़ है.

  • 5/6

पाम ने यह भी कहा कि इस भेड़ की ऊन को कम से कम पांच साल तक नहीं काटा गया. उन्होंने कहा कि जब ये भेड़ छोटी रही होगी, तभी जंगल में भटक गई होगी और इसे वापस शहर आने का रास्ता नहीं मिला होगा. 

  • 6/6

यह भी बताया गया कि शरीर पर इतना ज्‍यादा ऊन हो जाने की वजह से भेड़ ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. अगर बराक के ऊन को नहीं काटा जाता तो गर्मियों में शायद उसकी मौत भी हो सकती थी. फिलहाल यह भेड़ अब सुरक्षित है और इसकी देखभाल की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement