मुम्बई पुलिस ने गुरुवार की रात मुंबई के फाइव स्टार होटल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. मुंबई पुलिस ने एक एक्ट्रेस और एक मॉडल को रंगे हाथ पैसे लेते हुए फाइव स्टार होटल के कमरे से गिरफ्तार किया. एक्ट्रेस और मॉडल के द्वारा चलाया जाने वाला यह हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से कॉन्टैक्ट करते थे. फिर 50 हजार से एक लाख रुपये की डील पर ग्राहकों को फाइव स्टार होटल में ही बुलाया जाता था.
मुम्बई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फाइव स्टार होटल में गुरुवार रात 12 बजे के करीब रेड मारी. पुलिस ने अपने अधिकारियों को ही ग्राहक बनाकर होटल के रूम में भेजा था, जहां एक्ट्रेस अमृता धनोआ और मॉडल ऋचा सिंह डील कर रही थी.
होटल रूम के फूटेज को ध्यान से देखने पर पहले एक लड़की बैठी है, दूसरी आती है और बाकायदा डील की जा रही है. ग्राहक (पुलिसकर्मी) दो-दोह हजार के नोट गिन रहा है, पुलिस के अनुसार कैश लेते ही इन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन लाई.
जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई अभिनेत्री बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरहान खान की पूर्व गर्ल फ्रेंड रह चुकी है जो इस सेक्स रैकेट के काम में शामिल है. अभिनेत्री अमृता धनोआ (Amrita Dhanoa) और मॉडल ऋचा सिंह इवेंट कंपनी में भी काम करती है. पुलिस ने बताया कि हमने वेस्टिन होटल में छापा मारा, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि 2 लड़कियों को रेस्कयू किया गया. ये दोनों लड़कियों को दोनों आरोपी, ग्राहक के साथ भेजने वाली थीं.
पुलिस ने खबरी की मदद व अधिकारी ने ग्राहक बन कर अमृता से संपर्क किया. अमृता, अपने साथ साथ ऋचा को लेकर आई. पुलिस ने दोनों को पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. डिंडोशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक धरणेंद्र कांबले के अनुसार, 32 साल की अमृता धनोआ और 26 साल की ऋचा सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (3), 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है और प्रिवेंशन ऑफ प्रिवेंशन की धारा 4,5 तस्करी अधिनियम भी लगाया गया. दोनों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.