Advertisement

ट्रेंडिंग

सैलरी मांगी तो बॉस ने थमा दी सिक्कों से भरी बाल्टी, घर ले जाने में छूटा कर्मचारी का पसीना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • 1/8

कई बार दफ्तरों में कर्मचारियों और बॉस के बीच ऐसा रिश्ता होता है जिसमें दोनों एक दूसरे से खुश नहीं रहते हैं. ऐसी आपने कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन आयरलैंड के डबलिन में एक बॉस ने अपने कर्मचारी के साथ जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 2/8

सोशल मीडिया पर बॉस और कर्मचारी के बीच इसी तनातनी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दरअसल एक कर्मचारी काफी दिनों से अपने बॉस से पैसे मांग रहा था इसपर नाराज बॉस ने बदला लेने के लिए कर्मचारी को बैंक खाते में सैलरी देने की जगह सिक्कों से भरी हुई बाल्टी थमा दी. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
 

  • 3/8

अब उस कर्मचारी के लिए बाल्टी में सिक्कों के रूप में अपनी सैलरी को घर ले जाना किसी मुसीबत से कम नहीं था क्योंकि उसका वजन करीब 30 किलो था. जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है उसमें एक बाल्टी सिक्कों से भरा हुआ नजर आ रहा है. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
  • 4/8

फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स ने लिखा कि एक हफ्ते तक बॉस से सैलरी मांगने के बाद उसे कुछ इस तरह भुगतान किया गया. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
 

  • 5/8

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी एक बार में काम करता था और उसका नाम रियान केओघ है.  वो डबलिन में साउथ विलियम स्ट्रीट पर बॉस से अपना वेतन मांगने गया था जिसके बाद उसे सिक्कों से भरी हुई बाल्टी थमा दी गई. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

  • 6/8

रियान द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को अपने बॉस की याद दिला दी और वो उसके सहानुभूति रखते हुए अपने बॉस पर व्यंग करने लगे. एक शख्स ने लिखा दुनिया का हर बॉस ऐसा ही होता है (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
  • 7/8

वहीं रियान के इस ट्वीट पर उनके पुराने मैनेजर ने लिखा, "क्या यह ठीक है अगर मैं आपको अगले मंगलवार को बैंक डिटेल्स मिलने के बाद इतने पैसों का भुगतान कर दूं. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
 

  • 8/8

रियान ने जवाब दिया. "नकदी बहुत बड़ी है, लेकिन मुझे वास्तव में जल्द से जल्द इसकी आवश्यकता थी. एक दिन बाद अगर ऐसा हो जाए तो ठीक है क्योंकि मैं इसके बिना अधिक समय तक नहीं रह सकता." (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Advertisement
Advertisement