रूस के एक अस्पताल में पारदर्शी कपड़े पहनकर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाली नर्स नादिया जुकोवा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा का कारण ये है कि उन्हें एक चैनल में न्यूज एंकर बनाया गया है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नादिया को मॉस्को के दक्षिण में
स्थित तुला नामक जगह पर एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा एंकर की नौकरी दी गई
है. फिलहाल नादिया यहां एक मौसम प्रस्तुतकर्ता के रूप में भूमिका निभाएंगी.
हालांकि वे नर्स के रूप में भी अपना काम जारी रखेंगी.
बताया
गया है कि वे मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एंकर के रूप में काफी फिट
होंगी. साथ ही वे एक नर्स के रूप में काम करके अपने डॉक्टर बनने के सपने को
पूरा कर पाएंगी. क्योंकि उनका प्रशिक्षण भी चल रहा है.
इससे पहले
नादिया जुकोवा को एक रूसी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड की तरफ से मॉडल के रूप
में भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया था.
क्योंकि उनका मानना था कि वे सिर्फ मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना
चाहती हैं.
टीवी पर अपनी नई भूमिका के बारे में नादिया का कहना है
कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इस मौके के लिए उन्होंने चैनल का आभार
व्यक्त किया और कहा कि इस मौके का वे भरपूर लाभ उठाएंगी.
मालूम हो
कि नादिया जुकोवा पहली बार तब चर्चा में आई थीं जब रूस के एक अस्पताल में
पीपीई किट के नीचे पहने गए अपने कपड़ों के कारण वे आलोचना का शिकार बनी थीं.
इतना ही नहीं 23 वर्षीय नादिया को अस्पताल ने अनुचित ड्रेस कोड के आरोप
में नौकरी से निकाल दिया था.
अस्पताल से नादिया की तस्वीरें सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं, उन्हें रूस की हॉट नर्स भी कहा जाने लगा था. काफी लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी, साथ ही अस्पताल को भी
आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था.
नादिया की ये तस्वीरें कब और कैसे
बाहर आ गईं उन्हें खुद नहीं पता चल पाया. उन्होंने बताया था कि वे जब अस्पताल पहुंचीं तो वहां उन्हें लोग तस्वीरें और उससे जुड़ी
मीडिया कवरेज दिखाने लगे. इसके बाद उन्हें इस बारे में पता
चला.
हालांकि बाद में नादिया ने बताया था कि उन्हें वहीं नौकरी वापस
मिल गई है. क्योंकि नादिया के समर्थन में रूस के कई डॉक्टर और स्टाफ ने
आवाज उठाई, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को अपने फैसले पर विचार करना पड़ा
था.
क्यों पहनी थी ऐसी ड्रेस:
नादिया ने बताया था कि लगातार PPE
किट पहन कर काम करने के चलते उन्हें काफी गर्मी लग रही थी और जरूरत से
ज्यादा मरीज होने के चलते वो ब्रेक भी नहीं लेती थीं, ऐसे में उन्होंने PPE
के नीचे सिर्फ इनर वियर पहन कर काम करना ठीक समझा था.
रिपोर्ट के
मुताबिक नादिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो हमेशा से ही लोगों की सेवा
करना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने नर्स का पेशा चुना था. नौकरी वापस मिलने
के बाद नादिया ने बताया था कि उन्हें वापस काम पर लौटकर काफी अच्छा महसूस
हो रहा है.