भारत से रोहिंग्या रेफ्यूजी पलायन कर रहे हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों की मानें तो नेपाल और बांग्लादेश की आतंकी संगठन इन्हें नौकरी देने के नाम पर आतंकी साजिश में शामिल कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियों के अनुसार नेपाल के जेहादी गुट इन रोहिंग्या रेफ्यूजी को नेपाल में बसाने के लिए फंडिंग कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उधर बांग्लादेश का आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश अब नई साजिश रचने में जुटा हुआ है. जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर रोहिंग्या को नौकरी के लालच में आतंक की ट्रेनिंग देने में जुटा हुआ है. (फोटोः रायटर्स)
एकतरफ भारत नेपाल सीमा के पास 378 रोहिंग्या बसाए गए हैं. वहीं, जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश ने हरिनमारा की पहाड़ियों में रोहिंग्या को ट्रेनिंग देने की की बड़ी तैयारी की है.
रिपोर्ट के मुताबिक सभी रोहिग्यां नेपाल के कुछ बिचौलियों के संपर्क में हैं जिनकी मदद से वो नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बसने के लिए जमीनें भी खरीद रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)
बीएसएफ ने भी कुछ दिनों पहले ऐसी रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा था कि रोहिंग्या की मजबूरी का फायदा उठा कर पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद बांग्लादेश के कुछ इलाकों में रोहिंग्या को रेडिकलाइज कर रहे हैं. (फोटोः रायटर्स)
नेपाल में बसने के लिए इन बिचौलियों को 40-50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. नेपाल के ढाढिंग (Dhading) जिले में रोहिंग्या के करीब 35 अस्थाई घर भी देखे गए हैं. जो पिछले कुछ दिनों में बने हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इसी तरह लासंतूर में 104 रोहिंग्या और कुछ के पनौती जिले में बसने की खबर मिली है. नेपाल के इस्लामिक संगठन इन रोहिंग्या को नेपाल में बसने के लिए फंड मुहैया करा रहे हैं. इनमें से नेपाल में सक्रिय इस्लामिक संघ नेपाल (ISN) की गतिविधियां संदिग्ध हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उधर, पाकिस्तान में बैठा जैश का आतंकी कमांडर बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या को ट्रेंड कर भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है. पाक खुफिया एजेंसी ISI ने भी रोहिंग्या को आतंकी ट्रेनिंग के लिए सऊदी अरब, मलेशिया, पाकिस्तान और यूके के जरिए फंडिंग भी कराई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
JMB और रोहिंग्या के आतंकी कनेक्शन की जानकारी आने के बाद जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए NIA, BSF और रॉ को अलर्ट किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)