Advertisement

ट्रेंडिंग

फिर वायरल हुए चांद नवाब, PAK राष्ट्रपति का गोल्फ मैदान में लिया इंटरव्यू

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/6

पाकिस्तान के मशहूर टीवी रिपोर्टर चांद नवाब एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी उनका वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में चांद नवाब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का इंटरव्यू लेते नजर आए.

  • 2/6

दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि चांद नवाब ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के रविवार को गोल्फ खेलने पर रिपोर्टिंग की है. राष्ट्रपति ने चांद नवाब को बधाई दी कि पाकिस्तान तरक्की कर रहा है और सब का दिल लगा हुआ है. 

  • 3/6

वीडियो में एक गोल्फ का मैदान दिख रहा है, वहीं से चांद नवाब रिपोर्टिंग कर रहे हैं. चांद नवाब ने कहा कि हमारे साथ मौजूद हैं सद्र ए पाकिस्तान डॉक्टर आरिफ अल्वी साहब. जो आज इतवार के दिन गोल्फ भी खेल रहे हैं और इंजॉय कर रहे हैं. क्या कहेंगे सद्र साहब? इस पर राष्ट्रपति ने जवाब भी दिया. 

Advertisement
  • 4/6

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि आपको मुबारक हो, पाकिस्तान जिस अंदाज से तरक्की कर रहा है, तो उसमें सबका दिल, सबका दिमाग लगा हुआ है.' इसके बाद चांद नवाब ने कहा, 'पाकिस्तानी राष्ट्रपति का कहना है कि पाकिस्तान तरक्की कर रहा है.'

  • 5/6

बता दें कि सबसे पहले चांद नवाब रेलवे स्टेशन पर ईद के दौरान रिपोर्टिंग करते हुए चर्चा में आए थे. रिपोर्टिंग के दौरान स्टेशन पर गुजर रहे लोगों की वजह से परेशानी हुई थी और उन्हें कई बार रीटेक करना पड़ा. वीडियो वायरल होने के बाद चांद नवाब काफी फेमस हो गए थे. 

  • 6/6

इतना ही नहीं चांद नवाब के कैरेक्टर को बॉलीवुड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी फिल्माया गया जब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धीकी फिल्म में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर बने हुए थे. फिलहाल चांद नवाब का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो..  

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement