Advertisement

ट्रेंडिंग

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने खोजा दुर्लभ सांप, दुन‍िया में अपनी तरह का अनोखा

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 1/5

बहुत सुंदर और दुर्लभ काले स‍िर वाले सांप को देख एक फोटोग्राफर हैरान रह गया. इस तरह का सांप आम लोगों की पहुंच से दूर रहता है. यह अन्य सांपों से आकार में भी बहुत छोटा होता है.

  • 2/5

यह सांप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में पाया जाता है. यह सांप रात की अपेक्षा, द‍िन में ज्यादा एक्ट‍िव होता है. इसका साइंटफ‍िक नाम Sibynophis subpunctatus है और यह ब‍िना जहर वाला सांप होता है.

  • 3/5

यह बहुत छोटा और पतला सांप होता है. इसकी अध‍िकतम लंबाई 18 इंच होती है. सांप को पकड़ने के बाद उसे छोड़ द‍िया गया.

Advertisement
  • 4/5

यह सांप ओड‍िशा के मयूरभंज ज‍िले के अंतर्गत आने वाले बार‍िपदा कस्बे में द‍िखा. बार‍िपदा के तख्तपुर इलाके में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर राकेश मोहाल‍िक हरप‍िंग ट्रेल पर घूमने न‍िकले, तब यह सांप द‍िखाई द‍िया.

  • 5/5

इस बारे में बार‍िपदा डीएफओ स्वयं मल‍िक ने बताया क‍ि ऐसे सांप ज्यादातर रेग‍िस्तानी इलाकों में दीमक के टीलों में या चट्टानों में पाया जाता है.  यह सांप आसानी से द‍िखाई नहीं देता है.

Advertisement
Advertisement