एपल कंपनी दुनिया भर में अपने महंगे आईफोन, कम्प्यूटर, आईपैड और घड़ियों के लिए चर्चित हैं लेकिन क्या आप एपल का जूता पहनना चाहते हैं. निश्चित तौर पर आपका जवाब हां में होगा लेकिन आप चौंक भी गए होंगे कि एपल जैसी चर्चित कंपनी जूता कब से बनाने लगी. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एपल कंपनी के करीब 30 साल पहले बनाए जूते को अपना बना सकते हैं.
बता दें कंप्यूटर और मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने ये जूता 90 के दशक में अपने कर्मचारियों के लिए बनाई थी. एपल कंपनी ने साल 1990 में खासतौर पर अपने कर्मचारियों के लिए स्निकर जूता बनाया था. अब नीलामी के जरिए ही ऐसे जूतों को बेचा जाएगा. कमाल की बात यह है कि आपको इस जूते को अपना बनाने के लिए करीब 7 लाख 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वैसे इतने पैसे में आप सैकड़ों जोड़े जूते भी खरीद सकते हैं.
इस जूते को खरीदने के लिए कोई भी शख्स ऑनलाइन बोली लगा सकता है. इस नीलामी को लेकर जो बयान जारी किया गया है उसमें सिर्फ नियम और शर्तों के बारे में जानकारी दी गई है लेकिन जूते को लेकर और कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस जूते को लेकर बताया गया है कि जो भी शख्स इस नीलामी में हिस्सा लेगा उसे 500 डॉलर से ज्यादा की कीमत लगानी होगी और ऐसा नहीं करने पर उन्हें इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी जाएगी और उन्हें उत्पाद भी नहीं मिलेगा. (सांकेतिक तस्वीर)
बता दें कि पूरी दुनिया में लोग एपल के उत्पाद के दीवाने हैं और इस कंपनी के फोन को बेहद पसंद किया जाता है.