Advertisement

ट्रेंडिंग

ये हैं सुपरस्टार रजनीकांत के गोद लिए हुए पिता, जानें- क्यों किया था ऐसा

aajtak.in
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • 1/10

आपने आज तक बच्चों को गोद लेने के बहुत से किस्से सुने होंगे लेकिन साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने बिल्कुल इसके उलट कुछ कर चुके हैं. उन्होंने पिता को गोद लिया. जानें- कौन हैं रजनीकांत के गोद लिए हुए पिता और उन्होंने क्यों बनाया उन्हें पिता.

  • 2/10

रजनीकांत ने जिन्हें गोद लिया था उनका नाम है पी. कल्याणसुंदरम जिनकी उम्र 74 साल है और वे पूर्व लाइब्रेरियन हैं. नौकरी करते हुए पिछले 30 सालों में उन्होंने जो भी कमाया वो गरीबों को दान कर दिया.

  • 3/10

अपनी नौकरी से रिटायर होते समय पेंशन के रूप में उन्हें 10 लाख रुपये मिले. ये रुपये भी कल्याणसुंदरम ने अपने पास नहीं रखे और गरीबों को दान दे दिए. (तस्वीर- यू-ट्यूब)

Advertisement
  • 4/10

इतना ही नहीं उनके काम को देखते हुए यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन ने उन्हें 'मैन ऑफ द मिलेनियम' के खिताब ने नवाजा था और 30 करोड़ रुपये उन्हें ईनाम के तौर पर दिए थे. उन्होंने वो सारे पैसे भी दान कर दिए. उनका कहना है कि दुनिया को छोड़ते हुए इंसान अपने साथ कुछ भी नहीं ले जाता. (तस्वीर-  द लॉजिकल इंडिया)

  • 5/10

जब सुपरस्टार रजनीकांत को इनके बारे में पता चला तो उन्होंने उन्हें पिता के रूप में गोद ले लिया. इतना ही नहीं रजनीकांत ने उन्हें अपने साथ अपने घर पर रहने को भी कहा.

  • 6/10

कल्याणसुंदरम सोशल वर्कर हैं और लगभग पिछले 45 सालों से अनाथ बच्चों के लिए काम कर रहे हैं. (तस्वीर-  द लॉजिकल इंडिया)

Advertisement
  • 7/10

45 साल तक अनाथ बच्चों के लिए काम करने के बाद कल्याणसुंदरम ने अपने इस काम को बड़े लेवल पर करने के बारे में सोचा. इसके लिए उन्होंने 'पालम' की शुरुआत की. 'पालम' दान करने वाले और जरूरतमंदों के बीच एक पुल की तरह काम करती हैं. (तस्वीर में रजनीकांत)

  • 8/10

'पालम' के तहत प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को मदद पहुंचाई जाती है, गरीब बच्चों को पढ़ाया जाता है, जरूरतमंदों को मेडिकल मदद दी जाती है. (तस्वीर में रजनीकांत)

  • 9/10

कल्याणसुंदरम का जन्म तमिलनाडू के छोटे से गांव में हुआ था और वो खुद इस बात को जानते हैं कि गरीबी में दिन बिताना कितना मुश्किल होता है. (तस्वीर में रजनीकांत)

Advertisement
  • 10/10

लोगों की मदद के लिए कल्याणसुंदरम ने खुद शादी नहीं की. (तस्वीर में रजनीकांत)

Advertisement
Advertisement